Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज में अधिवक्ता संघ के चुनाव का परिणाम जारी, जानिए कौन किस पद पर हुआ निर्वाचित

अधिवक्ता संघ मऊगंज चुनाव की मतगणना संपन्न, हरिहर प्रसाद शुक्ला अध्यक्ष और कृष्णेन्द्र तिवारी उपाध्यक्ष निर्वाचित

Mauganj News: मऊगंज में मतगणना के बाद अधिवक्ता संघ के चुनाव का परिणाम आज घोषित हो चुका है, इस चुनाव में तीन ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने पुनः संघ में जगह बनाई है, दरअसल 25 अक्टूबर को अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हुआ और आज 26 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम घोषित हुआ है. इस चुनाव दौरान सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए कड़ा संघर्ष और कांटे की लड़ाई देखी गई.

ALSO READ: MP Government Job Vacancy: मध्य प्रदेश में जल्द निकलेगी 1 लाख पदों पर बंपर भर्ती, जानिए किस विभाग में कितने पद

चुनाव दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, पुस्तकाध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकारिणी और कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं इस चुनाव में हरिहर प्रसाद शुक्ला जिन्हें तीसरी बार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है तो वही उपाध्यक्ष के पद पर कृष्णा तिवारी निर्वाचित हुए हैं.

इसी तरह से सचिव के पद पर उमेश कुमार द्विवेदी, सह सचिव लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा, कोषाध्यक्ष भास्कर दत्त द्विवेदी, पुस्तकाध्यक्ष रामकृष्ण गुप्ता निर्वाचित हुए हैं वही वरिष्ठ कार्यकारिणी में लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, ब्रह्मेश कुमार झा एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी में सुधांशु रंजन चतुर्वेदी ने जीत दर्ज कराई है.

ALSO READ: मऊगंज जिले में बरसाती कुकुरमुत्ते की तरह खुली प्राइवेट स्कूलें, कंडम वाहनों में भूसे की तरह भरकर ढोए जा रहे बच्चे

अधिवक्ता संघ के चुनाव में इन्हें मिला इतना मत

अध्यक्ष पद

  1. हरिहर प्रसाद शुक्ला – 201
  2. सीएम सिंह -109
    1. केशरी प्रसाद पाण्डेय -109

उपाध्यक्ष पद

  1. कृष्णेन्द्र प्रसाद तिवारी -169
  2. नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय – 116
  3. सुखलाल साहू – 109

सचिव

  1. अखिलेश कुमार दुबे -199
  2. चंन्द्र मणि प्रसाद दुबे -15
  3. उमेश कुमार द्विवेदी – 209

सह सचिव

  1. लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा – 270
  2. राजेश कुमार दुबे -134

कोषाध्यक्ष

  1. भास्कर दत्त द्विवेदी – 176
  2. संजीव कुमार मिश्रा – 145
  3. शिवाकांत मिश्रा – 100

पुस्तकाध्यक्ष

  1. राम कृष्ण गुप्ता – 250
  2. प्रेम लाल पटेल -163

वरिष्ठ कार्यकारिणी

  1. लक्ष्मी नारायण द्विवेदी – 274
  2. ब्रह्मेश कुमार झा – 282
  3. अनिल कुमार शर्मा – 139

कनिष्ठ कार्यकारिणी

  1. सुधांशु रंजन चतुर्वेदी – 220
  2. कपिल देव पांडेय – 183

ALSO READ: Mauganj News: खबर का हुआ असर…! लुंगी पहन कर महिला फरियादी से अभद्रता करने वाले बृहस्पति पटेल लाइन अटैच

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!