Thar Roxx Waiting Period: वेटिंग पीरियड से हैं परेशान तो ये गाड़ियां भी हो सकती हैं बेहतर विकल्प
महिंद्रा थार रॉक्स को हालहि में लांच किया गया था और जब इसकी बुकिंग को शुरू किया गया तो इस SUV की 1 घंटे में 1.76 लाख गाड़ियों की बुकिंग हो गई. अगर आप इस गाड़ी के वेटिंग पीरियड से परेशान हैं तो दो गाड़ियां ऐसी है जिसे खरीदना एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
Thar Roxx Waiting Period: महिंद्रा थार रॉक्स जो खरीदने बालों के लिए एक हाहाकार बन गई है क्योंकि कई ऐसे ग्राहक हैं जो सोच रहें है कि उन्हें बुकिंग के बाद डिलीवरी कब मिलेगी. आज हम बात करेंगे कि थार रॉक्स का वेटिंग पीरियड कितना है और अगर इस एसयूवी के अलावा कोई दूसरी गाड़ी लिया जाए तो एक बेहतर विकल्प कौन सी गाड़ी हो सकती है.
Thar Roxx Waiting Period
थार रॉक्स की बुकिंग शुरू होते ही 1 घण्टे में ही इस गाड़ी की 1.76 लाख यूनिट बुक हो गई थी अब ऐसे में अगर आपने अभी कुछ दिन पहले इस गाड़ी को बुक कराया है तो आपको बता दें कि इस गाड़ी की डिलीवरी मिलने में आपको 1 या 2 साल से भी ज्यादा का समय लग सकता है. अब आइये जानतें हैं कि इस एसयूवी (Thar Roxx) के अलावा कौन सी एसयूवी बेहतर ऑप्शन हो सकती है.
ALSO READ: Mahindra Scorpio Price: इस देश मे स्कार्पियो की कीमत है 75 लाख, जानें डिटेल
ये गाड़ियां हो सकती हैं बेहतर विकल्प
Force Gurkha: अगर आपको ऑफ रोडिंग करना पसंद है साथ ही आपको अपनी गाड़ी में दमदार इंजन भी चाहिए तो, फोर्स गुरखा एक बेहतर विकल्प हो सकता है. अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको बिना वेटिंग पीरियड के भी आसानी से मिल सकती है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें थार रॉक्स की तुलना में काफी कम फीचर्स मिलेंगे लेकिन दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले सभी फीचर्स इस गाड़ी में आपको आसानी से मिल जाएंगे.
ALSO READ: Skoda Kylaq Base Model: बस कुछ ही दिन में होगा लांच, बेस मॉडल की लीक हुई जानकारी, जानें डिटेल
Mahindra Thar: अगर आपको नई थार रॉक्स की डिलीवरी नही मिल रही और आप वेटिंग पीरियड से काफी ज्यादा परेशान हैं तो महिंद्रा थार 3 डोर एक बेहतर विकल्प हो सकती है. क्योंकि इस एसयूवी में आपको शानदार रॉड प्रेजेंट और कई सारे फ़ीचर्स देखने को मिलतें हैं.
ALSO READ: Upcoming SUV Nissan Petrol: सलमान खान के बाद अब सभी खरीद पाएंगे यह एसयूवी, जल्द हो सकती है लांच