Upcoming Skoda Kylaq: बस कुछ दिन में लांच होने बाली है स्कोडा की सबसे सस्ती एसयूवी, जानें डिटेल
Skoda India घरेलू बाजार मे एक ऐसी एसयूवी लाने की तैयारी में है जो ज्यादातर ग्राहकों के वजट में आ सके. हम बात कर रहें हैं स्कोडा कयलक (Skoda Kylaq) के बारे में, आइये डिटेल से जानतें हैं.
Upcoming Skoda Kykaq: स्कोडा इंडिया घरेलू बाजार में प्रीमियम और कंफर्टेबल गाड़ियों के लिए जाना जाता रहा है. इसलिए स्कोडा की गाड़ी वही लोग खरीद पाते थे, जिनका बजट काफी ज्यादा हुआ करता था. लेकिन धीरे-धीरे समय बीतता गया और स्कोडा को भी यह समझ आ गया कि भारत में अगर,
अच्छी सेल्स लेकर आना है तो हमें उसे सेगमेंट में भी गाड़ियों को लॉन्च करना पड़ेगा, जो सेगमेंट ज्यादातर ग्राहकों के बजट में आता है. इसीलिए स्कोडा ने अपनी सबसे सस्ती और छोटी गाड़ी (जो एक कंपैक्ट एसयूवी है) को लॉन्च करने का फैसला लिया. इस गाड़ी की कीमत लांच डेट और फीचर्स क बारे में जान लेते हैं.
ALSO READ: New Dzire Features: नई डिजायर में मिलेंगें ये सभी फीचर्स, कई डिटेल आई सामने
Upcoming Skoda Kylaq Features
अपकमिंग स्कोडा कयलक के फीचर्स की बात करें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी कयलक में सनरूफ, वेन्टीलेटेड सीट्स, 10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS, क्रूज कंट्रोल, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्टरली फोल्डिंग ओआरवीएम के अलावा कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकतें हैं.
यह एसयूवी जिस सेगमेंट में आती है, उस सेगमेंट में आने बाली सभी गाड़ियों में कई बेहतर फीचर्स मिलतें हैं. अगर इस सेगमेंट में इस एसयूवी को जगह बनाना है तो कई सारे फीचर्स देने पड़ेंगे.
Upcoming Skoda Kylaq Launch Date
घरेलू बाजार में स्कोडा (Skoda India) की सबसे सस्ती और छोटी एसयूवी Kylaq को 6 नवंबर को लांच किया जा सकता है. लांच होने के बाद यह एसयूवी Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, Nissan Magnite जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
ALSO READ: Maruti Suzuki Dzire 2025: डिजायर की फाइनल लुक आई सामने, मिली ये सभी जानकारी
Upcoming Skodq Kylaq Price
स्कोडा की आने बाली एसयूवी को टाटा नेक्सन के सेगमेंट में आने बाली गाड़ियों के सेगमेंट मे लांच किया जाएगा इसलिए इस कीमत को ज्यादा नही रखा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Skodq Kylaq की Price 8 लाख से शुरु होकर 12 लाख रुपये एक्स शोरूम तक होने की उम्मीद है.
One Comment