Mauganj News: मऊगंज में फिर हादसे का कारण बने मवेशी, छठ पूजा पर बिहार जा रहे युवकों की कार टकराई
मऊगंज जिले में मवेशियों को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी,कार सवार दो घायल, शाहपुर थाना क्षेत्र के बिझौली गाव के समीप की घटना
Mauganj News: अगर आप मध्य प्रदेश के किसी भी नेशनल हाईवे या सड़क से वाहन लेकर गुजरते हैं तो आपको जरा सावधान रहना होगा, क्योंकि मध्य प्रदेश में सरकार की नाकाम व्यवस्था की वजह से मवेशी गौशाला की जगह सड़कों पर ही बैठे दिखाई देते हैं जो किसी भी समय मौत का कारण बन सकते हैं.
कुछ ऐसा ही नजारा मऊगंज जिले में भी देखने को मिला है जहां छठ पूजा का त्यौहार मनाने के लिए बिहार जा रहे युवकों की कार मवेशियों की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गई, यह पूरी घटना हाईवे नंबर 135 शाहपुर थाना क्षेत्र के बिझौली गांव के समीप देखने को मिली है.
गुजरात में रहने वाले युवक छठ पूजा का त्यौहार मनाने के लिए अपनी कार क्रमांक GJ-15-CJ-2624 में सवार होकर बिहार जा रहे थे सुबह लगभग 7:00 बजे जैसे ही कार मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिझौली गांव के समय पहुंची तो सड़क पर अचानक मवेशी आ गए और उनको बचाने के चक्कर में कार डिवाइड से टकराते हुए सड़क के दूसरे पार जाकर पलट गई.
इस दुर्घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें एमपीआरडीसी की टीम की मदद से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना ले जाया गया.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर सरकार देगी 25% तक की सब्सिडी, योजना बनाकर तैयार
कलेक्टर की गौशाला हुई नाकाम
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा निराश्रित गोवंश को सहारा देने के लिए कलेक्टर की गौशाला को शुरू किया गया था जो पूरी तरह से नाकाम दिखाई दे रही है, कलेक्टर की पहल के बाद भी मवेशी खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते जा रहे हैं.
अगर इस गौशाला की जगह मऊगंज जिले में मौजूद बाकी गौशालाओं को दुरुस्त करने पर काम किया जाता तो शायद सड़कों पर घूम रहे इन मवेशियों को आश्रय मिल पाता और रोजाना हो रही दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगाया जा सकता था.
ALSO READ: Toyota Fortuner Base Model: 35 लाख रुपये मे घर लाएं टोयोटा फार्च्यूनर का बेस मॉडल, जानें डिटेल