MP Biggest Railway Junction: यह है मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन, रोजाना गुजरती है 600 से अधिक ट्रेनें
MP Biggest Railway Junction: मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कटनी (Katni Junction) जहां से रोजाना गुजरती है 600 से भी अधिक ट्रेनें, क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन
MP Biggest Railway Junction: मध्य प्रदेश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन रानी कमलापति को तो आप सभी जानते ही होंगे जो अपनी एयरपोर्ट जैसी बनावट के लिए पूरे देश भर में मशहूर है, लेकिन क्या आपको पता है क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन सा है..?, तो इसका जवाब है कटनी जंक्शन (Katni Junction) जो क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है.
कटनी जिला मुख्य रूप से अपने रेलवे स्टेशन और जंक्शन के लिए भी पूरे प्रदेश भर में मशहूर है यह एक ऐसा जंक्शन है जहां देश के कोने कोने से रेल गाड़ियां यहां आती है, चाहे आपको दिल्ली जाना हो या मुंबई या फिर करने हो माता वैष्णो देवी के दर्शन तो आपको कटनी जंक्शन (Katni Junction) से ही देश के हर एक कोने की ट्रेन मिल सकती है.
Katni Junction से गुजरती है 600 से अधिक ट्रेनें
कटनी जंक्शन क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा (MP Biggest Railway Junction) रेलवे स्टेशन है जहां प्रतिदिन 600 से अधिक रेलगाड़ियां इस स्टेशन से होकर गुजरती है, ताजा आंकड़ों के मुताबिक कटनी जंक्शन से रोजाना लगभग 340 से अधिक यात्री ट्रेनें और 300 से अधिक मालगाड़ियां गुजराती हैं जो इसे सबसे व्यस्ततम रेलवे जंक्शन बनाती है.
कटनी जिले में मौजूद है दो रेलवे स्टेशन
मध्य प्रदेश का कटनी जिला जहां चुनाव बॉक्साइट और स्लीमनाबाद (Sleemanabad Katni) का मार्बल बेहद प्रसिद्ध है जो देश के कोने में जाता है, लेकिन दूसरी ओर कटनी जिला अपने दो रेलवे स्टेशन के लिए भी मशहूर है, पहला कटनी मुंडवारा (KMZ) रेलवे स्टेशन जहां से प्रतिदिन 116 से अधिक यात्री ट्रेन और मालगाड़ियां गुजरती हैं तो वहीं कटनी जंक्शन (Katni Junction) जहां से रोजाना 600 से अधिक रेल गाड़ियां निकलती है.
चारों दिशाओं में चलती है ट्रेनें
कटनी को मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन (MP Biggest Railway Junction) इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि यहां से चारों दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही होती है, चाहे आपको उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम किसी भी दिशा में जाना हो तो आपको कटनी जंक्शन से ट्रेन मिल जाएगी.
2 Comments