Rewa News: पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुई स्निफर डॉग राधा, विदाई समारोह में छलक उठे पुलिस अधिकारियों के आंसू
Sniffer dog Radha: पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुई कैंसर पीड़ित स्निफर डॉग राधा रीवा एसपी कार्यालय में आयोजित हुआ समारोह
Rewa News: पुलिस विभाग की जांबाज सिपाही स्निफर डॉग राधा जो 12 साल की सेवा देने के बाद सोमवार को सेवा से रिटायर्ड हो गई, राधा को वर्ष 2016 में रीवा जिले में तैनात किया गया था तब से राधा ने पुलिस विभाग की काफी मदद की, राधा की मदद से हत्या जैसे 18 मामलों के खुलासे हो चुके हैं. राधा की विदाई के दौरान पुलिस अधिकारियों के भी आंखों में आंसू आ गए.
राधा के सेवानिवृत्ति होने पर रीवा एसपी कार्यालय में समारोह आयोजित किया, जिसमें एसपी विवेक सिंह, एएसपी विवेक लाल, डाग हैंडलर सुनील गोयल मौजूद रहे, एसपी ने सेवानिवृत्त होने पर डाग हैंडलर को प्रमाण पत्र दिया. पुलिस विभाग में 12 साल की सेवा में राधा ने कई प्रकरणों के खुलासे में अहम भूमिका निभाई.
ALSO READ: MP IAS Transfer List: मध्य प्रदेश में आधी रात को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 26 IAS अधिकारी
कैंसर से ग्रसित है राधा
पिछले कुछ समय वह कैंसर बीमारी से ग्रसित थी जिसका इलाज जबलपुर के अस्पताल में चल रहा था, 12 साल की सेवा अवधि पूर्ण करने के बाद रिटायर डाग अब 23 बटालियन स्थित वृद्धाश्रम में रहेगी, जहां उसका विधिवत इलाज के साथ देखरेख विभाग करेगा. यहां रिटायर होने वाले डाग के लिए वृद्धाश्रम बना है, राधा डाग ने पुलिस विभाग में 12 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी है जो अब रिटायर हो गई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले का सेमरिया बाजार बंद, धरने पर बैठे विधायक अभय मिश्रा
राधा के मदद से सुलझी थी 5 साल के मासूम के हत्या की गुत्थी
रीवा में पदस्थ स्निफर डॉग राधा अपनी सेवा काल के दौरान कई आपराधिक मामलों के रहस्य से पर्दा उठाने में पुलिस की मदद कर चुकी है, सबसे गंभीर मामला वर्ष 2017 में सामने आया था जहां शाहपुर में 5 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, इस मामले में पुलिस को राधा की मदद से साक्ष्य जुटाने और आरोपियों तक पहुँचने में मदद मिली थी, इसी तरह से वर्ष 2019 में अतरैला हत्याकांड की जांच में भी राधा ने अहम भूमिका निभाई थी.
ALSO READ: Mauganj News: सरकार के नियमों को लात मार कर मऊगंज में संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पताल
One Comment