Business News

Volkswagen Tera: वॉक्सवैगन भी लाने बाला है तगड़ी एसयूवी, नेक्सन, कयलक को मिलेगी टक्कर

Skoda Kylaq के लांच के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थी कि वॉक्सवैगन भी एक एसयूवी को लांच करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग यह बात क्लियर हो चुकी है कि Volkswagen Tera को लांच करने की तैयारी में लगा है.

Volkswagen Tera: Skoda Kylaq को सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में लांच किया गया है. आपको बता दें कि कयलक के लांच के बाद इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि वॉक्सवैगन भी एक एसयूवी को जल्द भारतीय बाजार में लांच करेगा. लेकिन इस लांच के लिए अभी समय है.

Volkswagen Tera: वॉक्सवैगन भी लाने बाला है तगड़ी एसयूवी, नेक्सन, कयलक को मिलेगी टक्करआपको बता दें कि जिस तरह से Volkswagen Virtus की प्रीमियम डिजाइन हर किसी को पसंद है उसी तरह Volkswagen Tera भी एक प्रीमियम डिजाइन के साथ लांच होगी. आइये जानतें हैं कि Volkswagen Tera को कब लांच किया जाएगा साथ ही इसमें क्या क्या फीचर्स मिलेंगे. 

ALSO READ: Maruti Dzire Launched: नई डिजायर हुई लांच, बेहतरीन फ़ीचर्स और कम कीमत में हुई पेश

Volkswagen Tera

वॉक्सवैगन भारत एक मिड साइज एसयूवी को लाने की तैयारी कर रहा है जिसकी टेस्टिंग भी शायद कुछ महीनों बाद से शुरू हो सकती है.आपको बता दें कि Volkswagen की अपकमिंग एसयूवी का नाम शायद Tera रखा जा सकता है.

ALSO READ: New Honda Amaze: नई डिजायर को टक्कर देने जल्द लांच होगी नई हौंडा अमेज, फोटो आई सामने

Volkswagen Tera Launch Date

वॉक्सवैगन की अपकमिंग एसयूवी टेरा (Tera) की अभी तो टेस्टिंग भी शुरू नही हुई है. लेकिन शायद उम्मीद है कि इस एसयूवी की टेस्टिंग भी कुछ महीनों बाद से शुरू की जा सकती है और इसे 2026 के शुरुआती महीनों में लांच किया जा सकता है.

ALSO READ: Toyota Cars Waiting Period: टोयोटा की गाड़ी लेना है तो पहले जान लीजिए कितना करना पड़ेगा इंतजार

Volkswagen Tera Features

अपकमिंग मिड साइज एसयूवी को टाटा नेक्सन (Tata Nexon), हालहि में लांच हुई स्कोडा कयलक (Skoda Kylaq), किआ सोनेट (Kia Sonet) जैसी गाड़ियों के सेगमेंट में लांच किया जाएगा तो इसमें फीचर्स की कोई कमी नही मिलेगी. हालहि में लांच हुई कयलक में मिलने बाले सभी फ़ीचर्स इस गाड़ी में देखने को मिलेंगे इसके अलावा इस एसयूवी में कुछ ऐसे भी फीचर्स दिए जा सकतें हैं जो कयलक में फिलहाल नही मिलतें.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!