MP News: पराली जलाने के मामले में अब्बल दर्जे पर मध्य प्रदेश, इस जिले से आए सबसे अधिक मामले
पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों को पीछे छोड़कर पराली जलाने के मामले में मध्य प्रदेश निकला अव्वल, सामने आए 14493 मामले
MP News: मध्य प्रदेश में शासन प्रशासन के द्वारा पराली जलाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है, नियम का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है पिछले दिनों अधिवक्ता संघ जबलपुर के द्वारा भी पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए कहा गया था कि यदि कोई भी व्यक्ति पराली जलाता है तो कोई भी अधिवक्ता उसका केस नहीं लड़ेगा.
इतनी पाबंदी होने के बावजूद भी पराली जलाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं मध्य प्रदेश पराली जलाने के मामले में पूरे देश में नंबर वन पर आ गया है, और मध्य प्रदेश ने वायु प्रदूषण में भी अहम भूमिका निभाई है अगर आंकड़ों की बात करें तो मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सबसे अधिक 2506 मामले दर्ज किए गए हैं.
वहीं अगर बात करें आदिवासी जिले जैसे कि झाबुआ और अलीराजपुर की तो यहां पराली जलाने के मामले ना के बराबर सामने आए हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर शासन प्रशासन के द्वारा इतने कड़े प्रतिबंध के बावजूद भी लोग कैसे पराली जला पा रहे हैं और शासन प्रशासन इस में लगाम लगाने पर कामयाब क्यों नहीं हो पा रहा है.
पंजाब हरियाणा को पीछे छोड़ मध्य प्रदेश निकला आगे
खेतों में पराली जलाने के मामले अब तक सबसे अधिक पंजाब और हरियाणा राज्य से सामने आते थे यह दोनों राज्य नंबर वन पर रहते थे लेकिन इस बार मध्य प्रदेश ने इन दोनों राज्य को पीछे कर दिया है पंजाब में इस साल सिर्फ 10682 और हरियाणा में 1315 मामले सामने आए हैं जबकि मध्य प्रदेश में 14493 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं.
ALSO READ: Lokayukt Action: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, ₹25000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार