Harda Pataka Factory Blast: मध्यप्रदेश के हरदा में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्टरी में विस्फोट 7 की मौत
मध्य प्रदेश के हरदा में हुआ बड़ा हादसा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग - MP Harda Pataka Factory Blast

Harda Pataka Factory Blast: मध्य प्रदेश के हरदा में बड़ा हादसा हो गया इसके बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल निर्मित हो गया दरअसल मध्य प्रदेश के हरदा जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते विस्फोट हो गया, विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज शहर के 10 किलोमीटर के दायरे में सुनाई दी इस हादसे में 6 से अधिक लोगों के मौत की खबर आ रही है तो वही 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह हादसा मध्य प्रदेश की हरदा में हुआ है विस्फोट के बाद आसपास के घरों में भी आग लग गई है घटना की जानकारी लगने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
मध्य प्रदेश के हरदा शहर स्थित मगरधा रोड पर पटाखा फैक्ट्री स्थित थी जहां अज्ञात कर्म के कारण आग लग गई आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है घटना के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों की मौत हो गई है तो वहीं आसपास के लोग झुलस गए हैं फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आज को काबू में करने में जुटी है।