Honda Amaze Launched: हौंडा ने लांच की नई अमेज, मारुति डिजायर को मिलेगी कड़ी टक्कर
हौंडा ने कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर New Amaze को लांच आज 4 दिसंबर को लांच कर दिया है. इस सेडान में क्या क्या फ़ीचर्स मिल रहें हैं, माइलेज कितना मिल रहा है और किस कीमत में लांच किया गया है, आइये डिटेल से नई अमेज (Honda Amaze Launched) के बारे में जानतें हैं.
Honda Amaze Launched: घरेलू बाजार की रिलायबल कार निर्माता के तौर पर विख्यात कंपनीं हौंडा ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान New Amaze को लांच कर दिया है. जिसमे कई सारे फ़ीचर्स और कीमत का भी सही तरह से चयन किया गया है. Honda New Amaze को किस कीमत में लांच किया गया है. नई अमेज में क्या क्या फ़ीचर्स दिए गए है. New Amaze का इंजन कैसा है, आइये डिटेल से जान लेतें हैं.
Honda Amaze 2024 वेरिएंट
कॉम्पैक्ट सेडान हौंडा अमेज को तीन वेरिएंट में लांच किया गया है जिसमे से बेस मॉडल V, मिड वेरिएंट VX और टॉप वेरिएंट ZX है. आइये अमेज के तीनो वेरिएंट की कीमत के बारे में जान लेतें हैं.
Honda Amaze 2024 Price
हौंडा अमेज को तीन वेरिएंट में लांच किया गया है जिनकी कीमत क्रमशः इस प्रकार है. Honda Amaze V MT की कीमत 7.99 लाख एक्स-शोरूम, Honda Amaze VX MT की कीमत 9.09 लाख एक्स-शोरूम और टॉप वेरिएंट Amaze ZX MT की कीमत 9.69 लाख एक्स-शोरूम है.
Honda Amaze AT की कीमत क्रमशः इस प्रकार हैं. Amaze V AT की कीमत 9.19 लाख एक्स-शोरूम, Amaze VX AT की कीमत 9.99 लाख एक्स-शोरूम और Amaze ZX AT की कीमत 10.89 लाख एक्स-शोरूम है.
Honda Amaze 2024 फ़ीचर्स
हौंडा अमेज में मिलने बाले फ़ीचर्स की बात करें तो इस सेडान में 6 स्पीकर का सराऊंड साउंड, वायरलेस चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS, 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर आर्मरेस्ट के अलावा कई सारे फ़ीचर्स दिए गए हैं.
ALSO READ: Scorpio N Finance Plan: बजट है 5 लाख तो ले आइये स्कार्पियो एन, जानें कितनी बनेगी क़िस्त
Honda Amaze 2024 इंजन और पॉवर
हौंडा अमेज में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 90Ps की पॉवर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस इंजन के साथ हौंडा अमेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 18.65 kmpl का माइलेज और CVT ट्रांसमिशन के साथ 19.46 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.
One Comment