Rewa News: गोरेलाल का जज्बा देख हैरान रह गई रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, भेंट किया लैपटॉप
Rewa Collector Pratibha Pal: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा लैपटाप पाकर दिव्यांग गोरेलाल के चेहरे पर आई प्रसन्नता की मुस्कान, लैपटाप गोरेलाल के लिए शिक्षा अध्ययन में मददगार होगा
Rewa News: कहते है की शिक्षा विकास की कुंजी है इस बात को जितना आम व्यक्ति महसूस करता है उससे अधिक दोनों आंखों से दिव्यांग गोरेलाल ने महसूस किया, शिक्षा को लेकर गोरेलाल का जज्बा देखकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) खुद हैरान रह गई, अपने शिक्षा के जज्बे को मऊगंज के ग्राम उचेहरा निवासी गोरेलाल ने ब्रोनलिपि से पढ़ाई करके पूरा किया.
लगन और समर्पण से पढ़ाई करते हुए गोरेलाल ने कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की, गोरेलाल वर्तमान जबलपुर में आईटीआई में कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उनके शिक्षा प्राप्त करने की राह को मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना ने आसान बना दिया है.
कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में दिव्यांग गोरेलाल को कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने मुख्यमंत्री नि:शक्त प्रोत्साहन योजना के तहत नि:शुल्क लैपटाप प्रदान किया, लैपटाप पाकर दिव्यांग गोरेलाल बहुत खुश हुए. उन्होंने कहा कि यह लैपटाप मेरी आगे की शिक्षा के लिए मददगार होगा.
उन्होंने कलेक्टर से बताया कि अब इस लैपटाप के माध्यम से मैं प्रोग्रामिंग, टायपिंग सहित कम्प्यूटर से संबंधित अन्य कार्य सीखूंगा जो मेरे आगामी भविष्य के लिए सहायक होंगे साथ ही यह लैपटाप मेरी शिक्षा अध्ययन में भी मददगार होगा. नि:शुल्क लैपटाप मिलने से गोरेलाल की तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई पूरा करने और स्वयं का रोजगार स्थापित करने की राह आसान हुई है.
ALSO READ: Mauganj News: राजस्व महाअभियान में लापरवाही, एक पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज दो को कारण बताओं नोटिस