Upcoming Movie Idly Kadai रिलीज डेट में हुआ बदलाब, 2 महीने बाद होगी Release, फ़िल्म में दिखेंगे धनुष और Famous Actress नित्या मेनन
जानें माने अभिनेता धनुष की अपकमिंग फ़िल्म इडली कड़ाई (Upcoming Movie Idly Kadai) की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Upcoming Movie Idly Kadai: व्हाई दिस कोलावेरी-कोलावेरी डी गाने के बाद से पूरे भारत मे पॉपुलर हुए जानें माने अभिनेता धनुष की नई फ़िल्म (Idly Kadai) आने बाली है. जिसके रिलीज डेट को कुछ कारणों की वजह से बदलाब किया गया.
लेकिन अब फाइनल इस फ़िल्म के रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. आइये Idly Kadai Release Date के बारे में जानतें हैं.
Upcoming Movie Idly Kadai रिलीज डेट
जानें माने अभिनेता धनुष अपनी आगामी फिल्म इडली कड़ाई की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. जिसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. आपको बता दें कि इस फ़िल्म में नित्या और धनुष की जोड़ी धमाल मचाने बाली है. Idly Kadai Release Date की बात करें तो,
ALSO READ: Thalapathy 69 First Look से उठा पर्दा, विजय की दमदार झलक आई सामने, फिल्म का नाम होगा Jana Nayagan
Upcoming Movie Idly Kadai को 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़िल्म की रिलीज डेट आगे भी बढ़ सकती है लेकिन इस बात की कोई अधिकारिक जानकारी सामने नही आई है.
#IdlyKadai New Poster loading with Release date 🔥🔥
– April 10 Grand Release Worldwide @dhanushkraja pic.twitter.com/7RPS6BGtUH
— Dhanush Trends ™ (@Dhanush_Trends) January 13, 2025
Upcoming Movie Idly Kadai में नित्या मेनन और धनुष मचाएंगे धमाल
धनुष की 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने बाली फ़िल्म इडली कड़ाई में आपको धनुष के साथ जानी मानी अभिनेत्री नित्या मेनन लीड रोल में नजर आएगी. हालाकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़िल्म का रिलीज डेट आगे भी बढ़ाया जा सकता है जो शायद 24 अप्रैल 2025 हो सकता है. हालाकि इस बात की पुष्टि अधिकारिक तौर पर नही की गई है.
ALSO READ: Rajinikanth Car Collection: आलीशान घर के साथ करोड़ों की कारों के मालिक है रजनीकांत