BSNL 2GB Per Day Plan के पीछे पड़े लोग, कंपनीं का है यह Best Recharge प्लान
BSNL Mp Chhattisgrah Recharge Plan की बात करें तो हर किसी के लिए 485 बाला रिचार्ज प्लान एक बढ़िया विकल्प है. अगर आप मध्यप्रदेश या छत्तीसगढ़ से है तो इस बार इस प्लान (BSNL 2GB Per Day Plan) के बारे जान लीजिए.
BSNL 2GB Per Day Plan: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बीएसएनएल का 485 बाला प्लान बढ़िया विकल्प हो सकता है क्योंकि इस प्लान में आपको 80 दिन की वैलिडिटी मिल रही जो आपके लिए काफी सस्ती साबित हो सकती है.
क्योंकि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों में 1.50 GB Per Day बाला प्लान ही 700 से ऊपर की कीमत में मिल रहा है. आइये BSNL 2GB Per Day Plan के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.
ALSO READ: Airtel Voice And Sms Plan हुआ Launch, पुराने प्लान से 110 रुपये है सस्ता
BSNL 2GB Per Day Plan
अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं और आप मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से है तो आपके लिए BSNL का 485 रुपये बाला प्लान एक बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि बीएसएनएल के Madhya Pradesh Chhattisgarh Recharge Plan में यह ऑफर दिया जा रहा है. जिसमे 80 दिन की वैलिडिटी और 2 GB रोजाना डेटा मिलेगा.
दूसरों से 300 रुपये सस्ता है BSNL 2GB Per Day Plan
अगर आप दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान पर नजर डालेंगी तो उनका 84 दिन वैलिडिटी और 1.5 GB/Day डेटा बाला प्लान 700 से भी ऊपर की कीमत में मिल रहा है लेकिन बीएसएनएल (BSNL RECHARGE PLAN) का यह प्लान दूसरों से काफी सस्ता है और आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.
ALSO READ: Jio-Airtel और VI की बढ़ी टेंशन! BSNL के 65000 से अधिक टावर हुए लाइव
One Comment