Rewa News: रीवा के बसपा जिला अध्यक्ष को सोशल मीडिया पर भौकाल दिखाना पड़ा महंगा, अब पीछे पड़ी पुलिस
रीवा बसपा जिला अध्यक्ष एवं शहडोल और मैहर बसपा प्रभारी को राइफल के साथ फोटो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर भौकाल दिखाना बेहद महंगा पड़ गया है
Rewa News: रीवा के बसपा जिला अध्यक्ष एवं शहडोल और मैहर बसपा प्रभारी को राइफल के साथ फोटो पोस्ट करना इस कदर महंगा पड़ गया कि अब उनके पीछे पुलिस पड़ चुकी है, जानकारी के अनुसार रीवा बसपा जिला अध्यक्ष अमित कर्नल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड की थी जिसमें बाघ का करेजा गाने के साथ वह हैवी वेपन दिखाते हुए नजर आए थे.
रीवा बसपा जिला अध्यक्ष के द्वारा यह फोटो पोस्ट करने के बाद बवाल मच गया, इस पूरे मामले पर भाजपा के तरफ से कई गंभीर सवाल उठाए गए हैं, भाजपा ने जिला अध्यक्ष से पूछा है की जो हैवी वेपन केवल आर्मी पुलिस या स्पेशल फोर्स को दिया जाता है वह बसपा नेता के पास कहां से आया.
पूरे मामले में रीवा भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है कि एक व्यक्ति के द्वारा हैवी वेपन कार में चढ़कर लहराया जा रहा है, इससे समाज में भय का वातावरण निर्मित होता है, इस तरह का हथियार आम उपयोग के लिए पूरी तरह से वर्जित है, जो आर्म्स एक्ट का उल्लंघन है.
ALSO READ: Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा का दुबई में 150 करोड़ का बंगला, पूछताछ में अब तक हुए यह खुलासे
उन्होंने कहा कि मैं पूरे मामले में पुलिस प्रशासन का ध्यान चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाए, बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी अमित कर्नल द्वारा की गई सोशल मीडिया पोस्ट पर जमकर वायरल हो गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बसपा प्रभारी अमित कर्नल अपने निजी वाहन में सवार होकर हैवी वेपन के साथ अपने बाहुबल का प्रदर्शन कर रहे हैं,
2 साल से बसपा के जिला अध्यक्ष अमित कर्नल
अमित कर्नल पिछले 2 साल से बसपा के जिलाध्यक्ष है, उनके पास शहडोल और मैहर बसपा का प्रभारी है, बसपा संगठन से पिछले 5 साल से जुड़े हैं, एसपी विवेक सिंह ने बताया बीएसपी के नेता अमित कर्नल का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने हाथ में एक हथियार लिए नजर आ रहे हैं. इंसास राइफल केवल शासकीय सेवा में लगे पुलिस के सुरक्षाकर्मियों को ही आवंटित होती है. ये हथियार उनके पास नहीं होना चाहिए था. इसकी जांच एसडीओपी को सौंपी गई है.
ALSO READ: Mauganj News: प्रयागराज महाकुंभ से सिंगरौली जा रही बस पलटी, हादसे के बाद मची चीख पुकार एक की मौत
सिर्फ इन्हें मिलती है यह इंसास राइफल
रिटायर्ड ओनरी कैप्टन, वेपन एक्सपर्ट हरपाल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ये इंसास राइफल सेना, पैरा मिलिट्री फोर्स और आजकल पुलिस डिपार्टमेंट में भी उपयोग में लाई जा रही है, सिविल के लिए इसका कोई लाइसेंस इशू नहीं होता, ये सिर्फ सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स के लिए इशू की जाती है, आम आदमी को आत्म रक्षा के लिए जिन हथियारों के लाइसेंस दिए जाते हैं, उनमें रिवॉल्वर, पिस्टल, राइफल 315 बोर, डबल बैरल 12 बोर और सिंगल बैरल शामिल हैं.
ALSO READ: BSNL Recharge Plan: मिल रही 90 दिन की वैलिडिटी और कीमत भी रहेगी कम, जानें बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
2 Comments