Mauganj News: मऊगंज को दिल्ली बनाने की तैयारी में लगा नगर परिषद, तस्वीर आई सामने
मऊगंज जिले को राजधानी दिल्ली बनाने की तैयारी में लगा नगर परिषद, कचरे को जलाकर मऊगंज को प्रदूषित करने की तैयारी

Mauganj News: मऊगंज नगर परिषद अब मऊगंज शहर को राजधानी दिल्ली बनाने की तैयारी में लग गया है, विकास में नहीं बल्कि प्रदूषण में, और इसी मंसूबे के साथ लगातार कचरे को खुलेआम जलाकर मऊगंज को धुआं धुआं करने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल मऊगंज नगर परिषद द्वारा घर-घर कचरा उठाने के लिए गाड़ियां भेजी जाती हैं और फिर इन गाड़ियों का कचरा मऊगंज बाईपास स्थित खाली पड़ी मोरम की खदान में डंप किया जाता है, जिसके कारण उस क्षेत्र में कचरे से दुर्गंध की समस्या तो अब तक बनी ही थी लेकिन अब इसी कचरे में आग लगाकर मऊगंज को धुआं धुआं करने की तैयारी की जा रही है.
ALSO READ: Mauganj News: रामकाज के तत्वाधान में 1100 लोग प्रयागराज के लिए रवाना, मऊगंज कलेक्टर ने रवाना की बस
तीन दिनों से लगातार सुलग रहा धुआ
जिस तरह देश की राजधानी दिल्ली धुआं धुआं हो चुकी है ठीक उसी तर्ज पर मऊगंज नगर परिषद भी अब काम कर रहा है, मऊगंज को दिल्ली बनाने की दिशा में काम करते हुए इस कचरे में आग लगाई गई है और लगातार तीन से चार दिनों से यह कचरा सुलग रहा है और इससे निकलने वाला काला धुआं मऊगंज शहर की ओर बढ़ता जा रहा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में महाराणा प्रताप की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला, बजरंग दल ने दी चेतावनी
बजट डकार कर कचरे में लगाई आग
शासन की योजना अनुसार घरों से निकलने वाले सूखे और गीले कचरे को एकत्र कर नियम अनुसार ही इसे ठिकाने लगाने की व्यवस्था की गई है लेकिन मऊगंज नगर में शासन द्वारा मिलने वाले इस बजट को डकार कर कचरे को मऊगंज नगर के आसपास ही कई जगह ऐसे ही खुले में फेंका जा रहा है, जिसमें से मऊगंज वार्ड क्रमांक 3 बाईपास, मऊगंज वार्ड क्रमांक 4 रानी तालाब, वहीं सेलार नदी के समीप भी कचरे को डंप किया जा रहा है.
शहर की ओर बढ़ रहा काला धुआं
मऊगंज नगर परिषद में कचरा एकत्र करने के लिए जो वहां चल रहे हैं वह सारे नियम कायदे कानून को कचरे में डालकर शहर का कचरा शहर में ही डंप कर रहे हैं और फिर अपनी कमी को छिपाने के लिए इसमें आग लगाकर इसे नष्ट कर रहे हैं, लिहाजा इसका परिणाम यह है कि इस कचरे से निकलने वाला जहरीला काला धुआं शहर की ओर बढ़ रहा है और शहर की वायु को प्रदूषित कर रहा है.