Business News

Tata की तगड़ी एसयूवी का बंद होने के बाद भी है दबदबा, लुक के मामले मे फार्च्यूनर पीछे!, जानें डिटेल 

टाटा मोटर्स की एक तगड़ी एसयूवी ऐसी हैं जो आज भी सड़को में दिख जाती है और आज भी उसका एक तरफा भौकाल है. हम बात कर रहें हैं Tata Safari Storm के बारे में जिसे आज भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

Tata Safari Storme: टाटा की एसयूवी में अगर सफ़ारी की बात करें तो पुरानी Old Safari और Safari Storm का दबदबा New Safari से भी ज्यादा है. नई सफारी से ज्यादा आज भी कहीं न कहीं पुरानी सफारी सड़कों में दिख जाती है. अगर आप Tata Safari Storm के बारे में ज्यादा जानना चाहतें हैं तो आइये जानतें हैं.

Tata Safari Storme Price

देखिए अगर सफारी स्टॉर्म के उस समय के कीमत की बात करें तो जब ये एसयूवी आया करती थी तब इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 16.62 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी.

ALSO READ: Honda ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, शोरूम जाकर लोगों ने रेट पता किया तो उड़ गए होश

Tata Safari Storme Engine And Power

टाटा सफारी स्टॉर्म (Tata Safari Storm) में मिलने बाले इंजन की बात करें तो इसमें 2179 CC का 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता था जो 154 bhp की पॉवर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता था. इस इंजन के साथ यह एसयूवी 14 kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज देती थी.

ALSO READ: जानिए Shahid Kapoor की New Car के बारे मे, फ़िल्म के रिलीज से पहले खुद को दिया बड़ा तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!