Rewa News: रीवा की ज्योति किंडर गार्डन स्कूल के प्राचार्य, प्राध्यापिका और आया पर दर्ज हुआ केस
Jyoti Kinder Garden School Rewa: रीवा की ज्योति किंडर गार्डन स्कूल में 5 साल के बच्चे से हुई या भद्रता के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया मामला

Rewa News: रीवा जिले के बहुत चर्चित ज्योति किंडर गार्डन स्कूल (Jyoti Kinder Garden School Rewa) के मामले में एक बड़ा फैसला निकलकर सामने आया है, जिसमें राष्ट्रीय बाल आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने विद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापिका और आया पर केस दर्ज कर लिया है,
दरअसल यह पूरा मामला रीवा की ज्योति किंडर गार्डन स्कूल में 5 साल के बच्चे से अभद्रता करने से जुड़ा हुआ है, जिस पर बच्चों के परिजन ने कलेक्ट्रेट से लेकर बाल आयोग तक शिकायत की थी, परिजनों का कहना था कि स्कूल प्रशासन के द्वारा किए गए इस दुर्व्यवहार के कारण बच्चा तनाव में चला गया था जिसे मनोचिकित्सक को दिखाना पड़ा.
तीन लोगों पर दर्ज हुआ मामला
रीवा ज्योति किंडर गार्डन स्कूल में बच्चों से दुर्व्यवहार के मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, इसके संबंध में सीएसपीसी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया है कि 18 जनवरी को स्कूल में 5 साल के बच्चे के साथ दुर्व्यवहार और अभद्रता की गई थी, जांच और विधिक राय के आधार पर पुलिस ने विद्यालय के प्राचार्य फादर अनिल, प्राध्यापिका जसवीर सिंह और आया विद्यावती काछी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बच्चे से साफ करवाया टॉयलेट
परिजनों ने बताया कि बच्चे ने क्लास रूम में टॉयलेट कर दिया था जिसके बाद विद्यालय की टीचर और आया ने उसे डांट कर बाथरूम लेकर गई, जहां उसी की पेंट से ही टॉयलेट को साफ करवाया गया, बच्चे को बिना पैंट के काफी देर तक खड़ा रखा गया, जिसके कारण कंकड़ाती ठंड में बच्चा बीमार पड़ गया.
2 Comments