Business News

New Sim Card Rule: अब नही ले पाएंगे सिम कार्ड, सरकार ने दी डीलर्स को ये डेडलाइन, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

आज देश मे हर जगह ऑनलाइन फ्रॉड की घटना सामान्य हो गई है. जिसकी वजह से कई लोगों ने सुसाइड तक कर ली. Online Frod जैसी घटना को रोकने के लिए अब सरकार ने शख्त कदम उठाया है. अब दुकानदर फर्जी सिम नही बेच सकेंगे. - New Sim Card Rule

WhatsApp Group Join Now

New Sim Card Rule 2025: ऑनलाइन फ्रॉड की समस्या इन दिनों आम हो गई. कई सारे भोले भाले लोग को ऑनलाइन फोर्ड करने वाले लोग अपना शिकार बनाते हैं और उनके पैसा लूट लेतें है.

कई सारे लोग तो तंग आकर सुसाइड तक कर लेतें है. लेकिन अब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब टेलीकॉम विभाग द्वारा सिम कार्ड डीलर्स के लिए बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन द्वारा

डीलर्स के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 तय की गई है. जिसके बाद कोई भी डीलर्स अब फर्जी सिम नही बेच पायेगा.

ALSO READ: BSNL Best Recharge Plan: बीएसएनल का धांसू रिचार्ज प्लान, एक बार रिचार्ज करने पर 150 दिनों तक चलेगा मोबाइल

फर्जी सिम बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई

अब DoT की तरफ चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि अब 1 अप्रैल 2025 से केवल वही एजेंट सिम कार्ड बिक्री कर पाएंगा जिसका वेरिफिकेशन हो चुका होगा. अगर कोई दुकानदार बिना कोई बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के फर्जी तरीके अगर सिम की बिक्री करता है तो ऐसे डीलर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: सस्ता Airtel Recharge Plan बना BSNL के लिए मुसीबत, लांच हुआ 28 दिन बाला तगडा प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!