महाशिवरात्रि 2025: देवतालाब शिव मंदिर में भक्तों की आस्था पर ताला, चौखट से ही लौट गए भक्त
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मऊगंज जिले के देवतालाब शिव मंदिर में ताला लगाकर भक्तों को चौखट पर ही रोंका

महाशिवरात्रि 2025: महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर मऊगंज जिले के देवतालाब शिव मंदिर में दूर-दूर से भक्त बड़ी ही उम्मीद के साथ जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन के द्वारा भक्तों की आस्था पर ताला जड़ दिया गया, दरअसल भगवान भोलेनाथ के मुख्य मंदिर में भक्त, मंदिर की चौखट से पाइप द्वारा जलाभिषेक कर रहे थे लेकिन इतना ही नहीं बल्कि शिव मंदिर के प्रांगण में मौजूद पार्वती सहित कई मंदिरों में भी प्रशासन ने ताले लगा रखे थे.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस ने चोर और दुकानदार दोनों को किया गिरफ्तार
गेट पर ताला लगाकर सुकून से बैठे अधिकारी
देवतालाब के पार्वती मंदिर, हनुमान मंदिर सहित बाकी मंदिर के गेट पर जिम्मेदारों ने ताला बंद कर रखा था जिसके कारण भक्तगण भगवान की चौखट से ही वापस लौट गए, जिन अधिकारियों के जिम्मे पर मंदिर की देखरेख थी और सुरक्षा की जिम्मेदारी थी वह सुकून से कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे, दरअसल ऐसा इसलिए हुआ ताकि इन अधिकारियों को कोई परेशानी ना हो.
प्रशासन ने बनाई पाइप स्नान की प्रथा
देवतालाब शिव मंदिर में कोरोना काल के दौरान पाइप के माध्यम से भगवान शिव को जल अर्पित करने की प्रथा प्रशासन के द्वारा शुरू की गई थी, लेकिन अब भी इस प्रथा को लागू किया जा रहा है हर बार प्रमुख त्योहारों में शिव मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश को वर्जित करते हुए श्रद्धालुओं को चौखट से ही वापस कर दिया जाता है. लेकिन इस बार जिम्मेदारों ने ऐसी व्यवस्था की किसी श्रद्धालु मंदिर के भीतर ही ना जा पाए, जिससे ना तो मंदिर में भीड़ होगी और ना इन अधिकारी कर्मचारियों को समस्या होगी.
ALSO READ: Rewa News: महाकुंभ के दौरान मालामाल हुए रीवा और मऊगंज जिले के Toll Plaza, अब तक हुई इतनी कमाई
One Comment