Patwari Suspended: फोन लगाते रह गए अधिकारी पटवारी ने नहीं दिया जवाब, एसडीएम ने किया निलंबित
Mauganj News: मऊगंज जिले के गौरी हल्का पटवारी को एसडीएम ने किया निलंबित, जारी हुआ आदेश

Patwari Suspended: मऊगंज जिले में एक पटवारी को अधिकारी फोन लगाते रह गए लेकिन पटवारी ने अधिकारियों के फोन का जवाब देना उचित नहीं समझा और ना ही नोटिस का जवाब दिया, लिहाजा इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार के प्रतिवेदन पर हनुमना एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है.
मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत गौरी हल्का पटवारी रोशन लाल प्रजापति जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने कुछ महीने पहले अनियमितताओं को लेकर शिकायत की थी, जिसकी जांच करने के लिए हनुमना तहसीलदार को अधिकृत किया गया था, लेकिन तहसीलदार के द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी हल्का पटवारी ने जवाब नहीं दिया और ना ही अधिकारियों का फोन उठाया.
तहसीलदार के प्रतिवेदन पर की गई कार्यवाही
गौरी हल्का पटवारी रोशन लाल प्रजापति अपने कार्य के प्रति गैर जिम्मेदार दिखाई दिए, इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों के फोन का भी जवाब नहीं दिया, इस पूरे मामले पर तहसीलदार के द्वारा प्रतिवेदन हनुमना एसडीएम को भेजा गया और पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए हनुमना एसडीएम कमलेश पुरी ने गौरी हल्का पटवारी रोशन लाल प्रजापति को निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में उनको नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा इसके साथ ही उनका मुख्यालय हनुमना तहसील नियत किया गया है.
ALSO READ: Ti Arvind Kujur Suicide: छतरपुर जिले के सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को मारी गोली
One Comment