भारत में नई स्मार्टफोन कंपनी की एंट्री, जल्द करेगी अपना First Smartphone Launch, जानिए कब होगा लांच
पॉपुलर लैपटॉप बनाने वाली कंपनी अब स्मार्टफोन के मार्केट में कूदने जा रही है और जल्द ही अपना पहला फोन (Acer First Smartphone) लॉन्च करने वाली है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Acer First Smartphone: Laptop बनाने वाली कंपनी अब Smartphone के बिजनेस में भी अपना दबदबा कायम करने का प्लान बना रही है. और 25 मार्च को अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. हालांकि कंपनी ने नाम और कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन Amazon पर इस फोन को लिस्ट किया गया है. आइए डिटेल से बात करतें हैं.
भारत में नई स्मार्टफोन कंपनी की एंट्री
घरेलू स्मार्टफोन बाजार में एक नई या कहें कि नए प्लेयर की एंट्री होने जा रही है. यह कंपनीं पहले लैपटॉप बनाया करती है लेकिन अब यह स्मार्टफोन (Acer First Smartphone) के मार्केट में आने को तैयार है. हालांकि इस कंपनीं के लिए यह सफर इतना आसान नही होगा.
क्योंकि पहले से घरेलू बाजार मे Samsung और Apple के अलावा कई सारी चाइनीज कंपनीं अपना सिक्का जमा चुकी हैं. इसलिए Acer का इन कंपनी को टक्कर देना एक मुश्किल सफर होगा. अब देखना यह है की कंपनी अपने पहले स्मार्टफोन (Acer First Smartphone) क्या कुछ ऑफर करती है.
Acer is launching their smartphones in India on March 25th!
As of yet, there’s no word on the specs or the price, but it’s going to be very interesting as it’s super competitive here in India! pic.twitter.com/fUUA0oK8bu
— Beebom (@beebomco) March 6, 2025
ALSO READ: Tesla से किन कंपनियों को खतरा? क्या है टेस्ला का Master Plan
कब आने वाला है नया स्मार्टफोन (Acer First Smartphone)
Acer भारतीय बजार में अपना पहला स्मार्टफोन 25 मार्च को लॉन्च करने वाली है. अब देखना यह कि ग्राहक इस फोन को लेकर क्या प्रतिक्रिया देतें हैं.
ALSO READ: प्रयागराज महाकुंभ में नाव चालक ने कमाए 30 करोड़ रुपये, परिवार में खुशी का माहौल
One Comment