MP News: तहसीलदार ने डीजीपी को लिखा पत्र, मेरी CSP पत्नी का ट्रांसफर कर दीजिए SP साहब मेरा घर तोड़ रहे हैं
MP News: दमोह तहसीलदार ने डीजीपी को लिखा पत्र कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन (Katni SP Abhijeet Kumar Ranjan) पर लगाए गंभीर आरोप, कहा मेरी सीएसपी पत्नी ख्याति मिश्रा (CSP Khyati Mishra) को ब्लैकमेल कर रहे हैं

MP News: मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को दमोह के तहसीलदार ने एक पत्र लिखा है जिसके बाद बवाल मच गया, दमोह तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा (Damoh Tehsildar Shailendra Sharma) ने कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने पत्र के माध्यम से डीजीपी को बताया है कि कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन (Katni SP Abhijeet Kumar Ranjan) मेरा घर तोड़ रहे हैं उन्होंने अपनी सीएसपी पत्नी ख्याति मिश्रा का ट्रांसफर कटनी से बाहर कराया जाने की मांग की है.
ALSO READ: Ladli Behana Yojana: क्या बंद हो जाएगी मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना..? राज्यपाल ने दी जानकारी
बता दें की सीएसपी ख्याति मिश्रा (CSP Khyati Mishra) जो कि कटनी जिले में पदस्थ है तो वहीं उनके पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा तहसीलदार के पद पर दमोह में पदस्थ है, इसी बीच तहसीलदार पति ने अपनी सीएसपी पत्नी ख्याति मिश्रा के तबादले को लेकर एक पत्र लिखा है और कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एसपी उनकी पत्नी ख्याति मिश्रा को नौकरी से निकलवाने की बात कह रहे हैं.
ख्याति मिश्रा का ट्रांसफर करने की मांग
तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने डीजीपी कैलाश मकवाना को पत्र लिखकर मांग की है कि उनकी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा का कटनी से बाहर ट्रांसफर किया जाए उन्होंने कहा है कि ख्याति मिश्रा को सतना सीधी या रीवा ट्रांसफर किया जाए, पत्र में उन्होंने लिखा है कि मुझे डर है कि कटनी में रहने पर उनकी पत्नी और उनके परिवार को जान का खतरा हो सकता है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित, कलेक्टर ने बोरवेल खनन पर लगाया प्रतिबंध
One Comment