Madhya Pradesh

MP News: तहसीलदार ने डीजीपी को लिखा पत्र, मेरी CSP पत्नी का ट्रांसफर कर दीजिए SP साहब मेरा घर तोड़ रहे हैं

MP News: दमोह तहसीलदार ने डीजीपी को लिखा पत्र कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन (Katni SP Abhijeet Kumar Ranjan) पर लगाए गंभीर आरोप, कहा मेरी सीएसपी पत्नी ख्याति मिश्रा (CSP Khyati Mishra) को ब्लैकमेल कर रहे हैं

WhatsApp Group Join Now

MP News: मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को दमोह के तहसीलदार ने एक पत्र लिखा है जिसके बाद बवाल मच गया, दमोह तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा (Damoh Tehsildar Shailendra Sharma) ने कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने पत्र के माध्यम से डीजीपी को बताया है कि कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन (Katni SP Abhijeet Kumar Ranjan) मेरा घर तोड़ रहे हैं उन्होंने अपनी सीएसपी पत्नी ख्याति मिश्रा का ट्रांसफर कटनी से बाहर कराया जाने की मांग की है.

ALSO READ: Ladli Behana Yojana: क्या बंद हो जाएगी मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना..? राज्यपाल ने दी जानकारी

बता दें की सीएसपी ख्याति मिश्रा (CSP Khyati Mishra) जो कि कटनी जिले में पदस्थ है तो वहीं उनके पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा तहसीलदार के पद पर दमोह में पदस्थ है, इसी बीच तहसीलदार पति ने अपनी सीएसपी पत्नी ख्याति मिश्रा के तबादले को लेकर एक पत्र लिखा है और कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एसपी उनकी पत्नी ख्याति मिश्रा को नौकरी से निकलवाने की बात कह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तहसीलदार का पत्र

दमोह तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा (Tehsildar Shailendra Sharma) ने कटनी एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, इसके अलावा उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है तहसीलदार ने कहा है कि एसपी ने उनके पत्नी को नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी है और लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं, अब तहसीलदार द्वारा लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ALSO READ: MP Diesel-Petrol Price: एमपी में कम हो सकती है डीजल-पेट्रोल की कीमत, कल हो सकता है बड़ा फैसला

CSP Khyati Mishra

ख्याति मिश्रा का ट्रांसफर करने की मांग

तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने डीजीपी कैलाश मकवाना को पत्र लिखकर मांग की है कि उनकी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा का कटनी से बाहर ट्रांसफर किया जाए उन्होंने कहा है कि ख्याति मिश्रा को सतना सीधी या रीवा ट्रांसफर किया जाए, पत्र में उन्होंने लिखा है कि मुझे डर है कि कटनी में रहने पर उनकी पत्नी और उनके परिवार को जान का खतरा हो सकता है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित, कलेक्टर ने बोरवेल खनन पर लगाया प्रतिबंध

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!