Mp Weather News: एमपी के 29 जिलों का अचानक पलटेगा मौसम, जानें मध्यप्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण एमपी में तीव्र चक्रवातीय सर्कुलेशन बना हुआ है जिसकी वजह से एमपी के 29 जिलों में मौसम का भी मिजाज बदल सकता है. आइये एमपी मौसम का हाल (Mp Weather News) जान लेतें हैं.

Mp Weather News: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, पश्चिमी ईरान के अलावा निकटवर्ती इलाकों में एक्टिव है. जिसमे एक चक्रवातीय सर्कुलेशन बना हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द मौसम के मिजाज में बदलाब देखने को मिलेगा.
अगर दो दिन पहले की बात करें तो प्रदेश के दिन और रात के तापमान को देखा जाए तो अचानक से उछाल देखने को मिला है. मंगलवार को तापमान में रेकॉर्ड उछाल देखा गया. वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
जो अब तक सामान्य से 6.2 डिग्री तक ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार दिन और रात का तापमान अब आने वाले कुछ दिनों में बढ़ता हुआ दिखेगा. अधिकतम तापमान तो बढ़ेगा ही, लेकिन न्यूनतम तापमान में भी उछाल देखने को मिलेगा.
अभी प्रदेश में न्यूनतम तापमान 20.02 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. जो सामान्य तापमान से 3.2 डिग्री तक ज्यादा है.
ALSO READ: IT Raid News: आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, 200 करोड़ की अघोषित आय का बड़ा खुलासा
मार्च में 40 डिग्री के पार हो सकता है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी ईरान के अलावा निकटवर्ती क्षेत्रों में एक चक्रवातीय सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके अलावा एक चक्रवातीय सर्कुलेशन उत्तर-पश्चिमी राजस्थान एवं निकटवर्ती इलाकों में माध्यतल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक्टिव है.
एक ट्रफ दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण हरियाणा की तरफ समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर अवस्थित है. इसके अलावा एक और नया पश्चिमी विक्षोभ बुधवार रात में एक्टिव हो सकता है,
ALSO READ: MP News Hindi: मध्यप्रदेश के इस शहर में 5 लाख गाड़ियों को नही मिलेगा डीजल-पेट्रोल!
जिससे मध्य प्रदेश के 28 जिलों लोन का मौसम बदल सकता है. इस महीने प्रदेश के अधिकतम तापमान की बात करें तो 40 डिग्री से पार तक जा सकता है.