मध्यप्रदेश मौसम का हाल, इन जिलों में 8 इंच तक बारिश की चेतावनी, राजधानी में भी यलो अलर्ट
एमपी के अलीराजपुर और बालाघाट में 24 घन्टे के भीतर 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं राजधानी भोपाल में भी यलो अलर्ट जारी है. आइये मध्यप्रदेश मौसम का हाल जानतें हैं.

मध्यप्रदेश मौसम का हाल: एमपी में अगर आज के मौसम (Mp Weather) की बात करें तो आज गुरुवार को भी मध्यप्रदेश के 15 जिलों में बारिश होने का अलर्ट है. इसके अलावा 24 घण्टों में बालाघाट और अलीराजपुर में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है.
इन दोनों जिलों के अलावा भी और 13 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बुधवार की बात करें तो 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई और आज गुरुवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले की 135 सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल, कक्षा-1 में प्रवेश संख्या शून्य
इन जिलों में हैवी रेन अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगर आज गुरुवार को मध्यप्रदेश मौसम का हाल की बात करें तो, मंदसौर, नीमच, धार ,झाबुआ, सीहोर, सिवनी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, मैहर, सतना, पन्ना और मंडला में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.
इसके अलावा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है तो वहीं बालाघाट और अलीराजपुर में हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट है.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में रेत परिवहन और खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध, सरकार का बड़ा फैसला
One Comment