Rewa News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रीवा से चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनें निरस्त
Rewa Train Cancelled: रीवा से चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा समाप्त होने के बाद रेलवे ने इन्हें निरस्त करने का फैसला किया है, जिसके बाद यात्रियों की समस्याएं बढ़ाने वाली है

Rewa News: रीवा सहित विंध्य क्षेत्र के यात्रियों के लिए रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर है, दरअसल रीवा से चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों को रेलवे के द्वारा रद्द करने का फैसला किया गया है, जिसके कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है, दरअसल रीवा से चलने वाली दोनों स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा समाप्त हो गई थी जिसके बाद रेलवे ने रद्द कर दिया है.
गर्मियों की छुट्टी के दौरान रेलवे स्टेशनों में भारी भीड़ के चलते रेलवे के द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया था, जिसमें से पहली ट्रेन रीवा से चर्लपल्ली (तेलंगाना) के बीच समर स्पेशल के रूप में चलाई जा रही थी, जो भोपाल और नागपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचती थी. इसे जून तक के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन जून में केवल एक बार ही यह ट्रेन चली, उसके बाद इसे पूरी तरह रद्द कर दिया गया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, खदान संचालक पर 10 करोड़ का जुर्माना
वहीं दूसरी स्पेशल ट्रेन रीवा से बांद्रा (मुंबई) के बीच सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को चलाई जा रही थी, जिसे भी अब बंद कर दिया गया है, अब रीवा से मुंबई के लिए सिर्फ गुरुवार को चलने वाली एक नियमित ट्रेन बची है.
हालांकि यह ट्रेन भी समय पर नहीं चल रही, गुरुवार को रवाना हुई ट्रेन शुक्रवार को 12:20 बजे की बजाय रात 8:44 बजे मुंबई पहुंची, वापसी में भी यह ट्रेन 12 घंटे देरी से जबलपुर होते हुए रात 10:30 बजे रीवा पहुंची, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार और थकान झेलनी पड़ी.