Mauganj News: मऊगंज जिले में यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नियम विरुद्ध चल रहे 35 वाहनों पर चालानी कार्यवाही
मऊगंज जिले में यातायात प्रभारी नरेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में नियम के विरुद्ध चल रहे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए 71700 का सामान शुल्क वसूल किया गया है

Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के निर्देश पर जिले भर में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में मऊगंज यातायात प्रभारी नरेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध और नियम विरुद्ध चल रहे वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी चालानी कार्रवाई की गई है.
यह कार्यवाही पिछले 10 दिनों से लगातार जारी है इस विशेष अभियान में नियमों की अनदेखी करने वाले 35 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए कुल 71 हजार 700 रुपये का समन शुल्क वसूला गया है.’
यातायात प्रभारी नरेश प्रताप सिंह द्वारा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाने, कागजातों की कमी सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई.
अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, नरेश प्रताप सिंह ने दो पहिया वाहन चालकों को विशेष रूप से समझाइश दी कि तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं और हमेशा हेलमेट का उपयोग करें, क्योंकि हेलमेट जीवन रक्षक साबित होता है.
वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के साथ-साथ यातायात संकेतों, गति सीमा और सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों की जानकारी दी गई, यातायात प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है, नियमों का पालन कर न केवल स्वयं सुरक्षित रहा जा सकता है, बल्कि दूसरों की जान भी बचाई जा सकती है, उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर के निज सचिव को हटाने के बाद अब BRCC को हटाने की मांग





