Rewa News: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के गृह ग्राम में चोरी की बड़ी वारदात, पुलिस ने दर्ज किया मामला
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के पैतृक मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात, मऊगंज पुलिस ने दर्ज किया मामला

Rewa News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में चोरों की हौसले इस कदर बुलंद है कि इस बार चोरों ने किसी आम आदमी नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के पैतृक मंदिर को ही निशाना बना डाला, गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जिनका ग्रह ग्राम मऊगंज जिले का ढेरा है, गांव में ही विश्वेश्वरनाथ शिव मंदिर मौजूद है जहां उनकी कुलदेवी भी विराजमान है.
ALSO READ: Rewa News: नई-नई शादी, एक महीने में उजड़ा घर, युवक ने उठाया खौफनाक कदम
लेकिन बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर रखी बहुकीमती मूर्तिया और चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मंदिर के पुजारी भीम शंकर शुक्ला ने थाना मऊगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे पिछले करीब 10 वर्षों से मंदिर में पुजारी हैं और परिवार सहित मंदिर परिसर में ही रहते हैं। 8 जनवरी की रात भोजन के बाद परिवार संग सो गए थे। 9 जनवरी की सुबह करीब 6 बजे जब वे फूल तोड़ने गए, तब मंदिर का ताला टूटा मिला.
ALSO READ: Indore Accident News: ट्रक में घुसी तेज रफ़्तार कार, पूर्व मंत्री की बेटी समेत 3 की मौत
अंदर जाकर देखा तो दुर्गा जी की पीतल की दो मूर्तियां, पार्वती जी की बड़ी मूर्ति का चांदी का मुकुट, हनुमान जी का चांदी का मुकुट और घरौआ माता मंदिर की मूर्ति की चांदी की आंखें चोरी हो चुकी थीं. गौरतलब है कि इसी मंदिर में महाशिवरात्रि पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल परिवार सहित जलाभिषेक करते हैं। लेकिन उनके इस पत्रक मंदिर को चोरों ने निशाना बनाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
ALSO READ: किसानों के खाते में कब आएंगे PM Kisan Yojana के 2 हजार रुपये? जानिए तारीख और नए नियम की पूरी जानकारी
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का ग्रह ग्राम डेरा जहां के लोग काफी समय से अवैध शराब बिक्री की शिकायत भी कर रहे थे कई बार शराब बिक्री के वीडियो भी सामने आए लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया.






2 Comments