Madhya Pradeshmauganj

Mauganj Rojgar Mela 2026: मऊगंज जिले में लगने जा रहा रोजगार मेला, 10 कंपनियों द्वारा होगा युवाओं का चयन

Mauganj Rojgar Mela 2026: मऊगंज जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 28 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला 22000 तक होगी सैलरी.

WhatsApp Group Join Now
Mauganj Rojgar Mela 2026: मऊगंज जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है, क्योंकि जिले में 28 जनवरी को रोजगार मेला लगने जा रहा है, जिसमें 10 कंपनियों द्वारा इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, इस रोजगार मेले की खास बात यह है कि इसमें चयन के आधार पर युवाओं को ₹10,000 से लेकर ₹22,000 तक की सैलरी मिलेगी.
मऊगंज जिले में यह रोजगार मेला युवा संगम कार्यक्रम के तहत आयोजित होने जा रहा है, मेले का आयोजन सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना में 28 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा. रोजगार मेले में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.

10 कंपनियों द्वारा होगा युवाओं का चयन

Mauganj Rojgar Mela 2026 के संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 10 कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा, मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों में युवक एवं युवतियों की आयु सीमा तथा शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है.  वेतन एवं भत्ते 10000 रुपए से 22 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है. वेतन एवं भत्ता विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग देय होगा.

देश की जानी-मानी कंपनियों में रोजगार का अवसर

रोजगार मेले में आमधनी बजाज ऑटो लि.मि. चाकन औरंगाबाद, याजाकी इंडिया प्रा. लि. अहमदाबाद, ब्राम्हादेवी इंजीनियरिंग इंदौर, आयसर ट्रक एण्ड बस पीथमपुर धार (म.प्र.), प्रभा बायोप्लांट्स प्रा.लि. रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा.लि. रीवा, कैरियर्स डिस्ट्रीब्यूटर एण्ड सप्लायर्स रीवा, गोकलदास एक्सपोर्टस लि. बेंगलूरू, प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा.लि. रीवा तथा सीआईआई-एमसीसी गुजरात में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे.

यह दस्तावेज होंगे आवश्यक – Mauganj Rojgar Mela 2026

इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!