Madhya Pradesh

CM Mohan Yadav Bhoomi Pujan: एमपी के इन शहरों को जोड़ेगा यह 4 लेन, 29 जनवरी को सीएम यादव करेंगे भूमिपूजन

मल्हारगढ़ फोर लेन फ्लाईओवर प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ेगा-CM Mohan Yadav Bhoomi Pujan

WhatsApp Group Join Now

CM Mohan Yadav Bhoomi Pujan: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 जनवरी को मंदसौर जिले के दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे एक कार्यक्रम में शामिल होकर सोयाबीन भावांतर राशि भुगतान योजना के तहत किसानों के खातों में सीधे सहायता राशि ट्रांसफर करेंगे। यह लाभ उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने 20 दिसंबर 2025 से योजना की अवधि के दौरान सोयाबीन की बिक्री की है.

मंदसौर जिले को बड़ी सौगात-CM Mohan Yadav Bhoomi Pujan  

 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मंदसौर जिले को कई विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. इसके साथ ही मल्हारगढ़ फ्लाईओवर (Malhargarh Flyover) का भूमि पूजन किया जाएगा, जो प्रदेश की 4-लेन परियोजना का हिस्सा है और दो प्रमुख शहरों को जोड़ने का काम करेगा.

यह भी पढ़ें: UGC ACT 2026: यूजीसी के नए नियम को लेकर मऊगंज जिले में बंद का ऐलान

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी

प्रदेश के करीब 1 लाख 17 हजार किसानों को इस दिन योजना की चौथी किस्त के रूप में लगभग 200 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी.
अब तक प्रदेश में 7 लाख 10 हजार किसानों को कुल 1492 करोड़ रुपये की भावांतर सहायता राशि का भुगतान किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: MP Real Estate Rule: अवैध कॉलोनी बनाने वालों को 1 करोड़ जुर्माना और 10 साल की जेल

मल्हारगढ़ को 69.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मल्हारगढ़ में लगभग 69.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। इन योजनाओं में मालवा-निमाड़ क्षेत्र के दो प्रमुख औद्योगिक शहरों को जोड़ने वाली 4 लेन सड़क परियोजना भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: Bulldozer Action on Illegal Colonies: एमपी के इस शहर में 28 जनवरी से 21 कॉलोनियों पर बुलडोजर एक्शन!

मल्हारगढ़ 4 लेन फ्लाईओवर का भूमि पूजन-CM Mohan Yadav Bhoomi Pujan

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मंदसौर-नीमच स्टेट हाईवे पर प्रस्तावित मल्हारगढ़ 4 लेन फ्लाईओवर का भूमि पूजन करेंगे. करीब 51.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर से दोनों जिलों के बीच यातायात अधिक सुगम और तेज होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!