DSLR जैसा कैमरा सेटअप और 5G के साथ कौड़ियों के दाम पर मिल रहा OnePlus का ये फोन
OnePlus 10Pro 5G फोन खरीदने का शानदार मौका 8GB रैम वाला फोन सेल पर मिल रहा कौड़ियों के नाम
DSLR जैसा कैमरा सेटअप और 5G के साथ कौड़ियों के दाम पर मिल रहा OnePlus का ये फोन. अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार ऑफर है क्योंकि हाल ही में जानी-मानी कंपनी OnePlus ने DSLR जैसा कैमरा वाला OnePlus 10Pro 5G फ़ोन मार्केट में उतार दिया है.
OnePlus 10Pro फोन लांच होने के बाद से ही लगातार बंपर डिस्काउंट के साथ बाजार में बिक रहा है इस आर्टिकल में हम फोन के फीचर्स और ऑफर की बात करने वाले.
Oneplus 10Pro 5G Design
वनप्लस ने इस बार अपने नए फोन में कमाल कर दिया है फोन में कई शानदार फीचर्स के साथ-साथ Look पर भी ध्यान दिया गया है. इसमें आपको 6.7 इंच का Amoled Display मिलेगा. साथी फोन की गेमिंग और परफॉर्मेंस को स्मूथ बनाने के लिए 120HZ का रिफ्रेश रेट और HDR10+ दिया गया है Oneplus 10Pro आकर्षक होने के साथ-साथ काफी हल्का भी है.
Vivo का 96 हजार वाला फोन मात्र 35000 में मिल रहा है, यहां से खरीदें बेहद सस्ता
OnePlus 10Pro 5G Camera और Bettery
इस फोन में आपको DSLR जैसा कैमरा देखने को मिलता है क्योंकि इसके लेंस को HASSELBLAD ने बनाया है। OnePlus 10Pro 5G में आपको 48MP + 50MP + 8MP का शानदार कैमरा सेटअप मिलेगा और आप इससे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग भी आराम से कर पाएंगे.
अगर इस फ़ोन के बैटरी की बात करें तो OnePlus 10Pro 5G में आपको 5000mAh की बैटरी और 80W का Super VooC Charger मिलता है जो गोली की स्पीड से आपका फ़ोन चार्ज कर देगा.
OnePlus 10Pro 5G प्रोसेसर
OnePlus 10Pro 5G में आपका एक बेस्ट गेमिंग प्रोसेसर मिलेगा. जिससे आप गेमिंग के साथ साथ अपने रोजाना के टास्क को भी आसानी से कर पाओगे. इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 प्रोसेसर लगा है जो फ़ोन को ज्यादा गर्म भी नही होने देता.
Samsung Watch के छक्के छुड़ाने boAt ने लांच के अपनी शानदार वॉच, कीमत कर देगी हैरान*
OnePlus 10Pro 5G RAM और ROM
OnePlus 10Pro 5G फ़ोन में आपको 8GB RAM और 128GB ROM का ऑप्शन मिलता है. यह फोन दो कलर Volcanic Black और Emerald Forest में देखने को मिल जाता है.
OnePlus 10Pro 5G Price
यह फोन वर्तमान में कई सारे विशेष ऑफर के साथ ऑनलाइन मार्केट में मौजूद है यहां पर आपको. EMI के साथ साथ बैंक के CRADIT और DABIT CARD से भी फ़ोन को खरीदने की सुविधा मौजूद है. वर्तमान में यह फोन ₹66999 की कीमत में मिल रहा है.
Realme 12 Pro 5G: रियलमी ने लांच किया DSLR जैसा कैमरा वाला फ़ोन, कीमत एकदम पॉकेट फ्रैंडली
One Comment