MP-UP हनुमना RTO चेक पोस्ट पर अवैध वसूली को लेकर भड़के वाहन मालिक, बॉर्डर पर घंटे चला हंगामा
मध्य प्रदेश के नवगठित मऊगंज जिला स्थित MP-UP बॉर्डर के हनुमना RTO चेक पोस्ट पर अवैध वसूली को लेकर वाहन मालिकों ने जमकर हंगामा किया
MP-UP बॉर्डर परिवहन चेक पोस्ट हनुमना RTO में अवैध वसूली को लेकर वाहन मालिक और चालक भड़क गए और बॉर्डर पर हंगामा कर दिया. घंटो चले हंगामा के बाद पुलिस सहित अधिकारी बॉर्डर पर पहुंचे और समझाइए देते हुए मामले को शांत कराया.
काफी समय बाद वहा की स्थिति सामान्य हो पाई हनुमना परिवहन RTO चेक पोस्ट अवैध वसूली को लेकर विवादों में घिरा है. यहां से निकलने वाले वाहन चालकों से अवैध रूप से एंट्री वसूली जाती है. जो चालक अवैध वसूली का विरोध करते हैं उनके साथ झूमा झटकी और मारपीट की जाती है.
मऊगंज जिले में पुलिस का बड़ा एक्शन, एक साथ 20 व्यापारियों के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही
चालक से अभद्रता के बाद शुरू हुआ विवाद
हनुमना RTO परिवहन चेक पोस्ट में एंट्री ना देने पर एक चालक से शुक्रवार की शाम अभद्रता की गई. यहां तक सारे दस्तावेज होने के बावजूद भी ट्रक को बाडर पर खड़ा करा लिया गया. इसके बाद वहां का माहौल बिगड़ गया, कई चालक सहित भारी संख्या मे वाहन मलिक एकत्र हो गए और हंगामा शुरू हो गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी पहुंची समझाइस देने के बाद वहां की स्थिति सामान्य हुई.
कमिश्नर से हुई शिकायत के बाद भी नहीं बंद हुई वसूली
हनुमान परिवहन RTO चेक पोस्ट में हो रही अवैध वसूली को लेकर बीते शुक्रवार को वाहन स्वामियों ने रीवा कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा था पर ज्ञापन सौंपने के बाद भी हनुमना परिवहन चेक पोस्ट पर अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है.
चालक सहित वाहन मालिकों का हनुमना RTO परिवहन चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली को लेकर जिस तरह से गुस्सा लगातार फूट रहा है, किसी भी दिन यह अवैध वसूली बड़ी घटना का कारण बन सकता है.
One Comment