Entertainment Newsबॉलीवुड

Bollywood की इस अभिनेत्री ने शादी के लिए बदला धर्म, फिल्मो को छोड़कर बन गई करोड़ों की मालकिन

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हीरोइन Ayesha Takia जिन्होंने शादी के लिए अपने धर्म को बदलकर एक बिजनेसमैन से शादी करके करोड़ों की मालकिन बन गई.

Ayesha Takia: बॉलीवुड में बहुत सारी एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें लोगों ने इस कदर भुला दिया कि आज कोई भी उनके बारे में बात नहीं करता. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आयशा टाकिया (Ayesha Takia) के बारे में बात करेंगे. एक समय ऐसा था कि आयशा टाकिया की काफी फैन फॉलोइंग थी. उनकी फिल्मों को लोग बेहद पसंद करतें थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने अपने करियर को छोड़कर और साथ ही अपना धर्म बदलकर एक विधायक के बिजनेसमैन बेटे के साथ शादी करके अचानक बॉलीवुड से दूर हो गई.

Bollywood की इस अभिनेत्री ने शादी के लिए बदला धर्म, फिल्मो को छोड़कर बन गई करोड़ों की मालकिन

Ayesha Takia की हिट फिल्में

आयशा टाकिया की कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनकी वजह से उन्हें पहचान मिली. आईये उन फिल्मों के नाम जानते हैं. नई दिल्ली, टार्जन द वंडर कर, वांटेड, पाठशाला, मोड, यह दिल मांगे मोर, कैश, शादी से पहले, शादी नंबर वन और संडे जैसी फिल्में हैं.

Toyota Fortuner को पटकनी देने भारत में आ रही है Ford Endeavour, जानिए कब होगी लॉन्च

Ayesha Takia के बारे में यह भी पढ़े

आयशा टाकिया की अब उम्र 37 साल हो चुकी है. आयशा टाकिया अब फिल्मों से काफी दूर है. उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया है कि वह फिल्मों में दोबारा नहीं आएंगीं और वह अपनी लाइफ में काफी खुश है. आयशा सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती है. इसके साथ-साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ के साथ भी खूब चर्चा में रहती हैं. Ayesha Takia का नाम उन एक्ट्रेस में गिना जाता है जो करियर में सक्सेस होने के पहले ही फिल्मी दुनियां से दूर हो गई.

Ayesha Takia के बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि वह काफी फ्लॉप हुई थी. अपने फ्लॉप करियर को देखते हुए उन्होंने अपने जीवन का सबसे बड़ा फैसला लिया और समाजवादी पार्टी नेता और विधायक रहे अबू असीम आजमी के बेटे से शादी कर ली और बॉलीवुड से दूर हो गई.

भारत मे अब जल्द वापसी करेगी New Yamaha RX100, इस बार इस नए अपडेट के साथ होगी लांच

Ayesha Takia के ससुर

 Ayesha Takia Father-in-Law आयशा टाकिया के ससुर अबू असीम आजमी महाराष्ट्र के सबसे अमीर विधायकों में गिने जाते हैं. आयशा के ससुर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके पास 209 करोड रुपए की संपत्ति है और उनके बेटे फरहान की नेटवर्क 72 करोड रुपए से भी ज्यादा है.

Bollywood की इस अभिनेत्री ने शादी के लिए बदला धर्म, फिल्मो को छोड़कर बन गई करोड़ों की मालकिन
Ayesha Takia Father-in-Law

Ayesha Takia Husband का नाम फरहान है जो एक बिजनेसमैन है. वे होटल और रेस्टोरेंट के बिजनेस करतें हैं. इसके साथ-साथ वह राजनीति में भी काफी ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं. Ayesha Takia की शादी 2009 में हुई थी और उनका एक बेटा भी है.

Bollywood की इस अभिनेत्री ने शादी के लिए बदला धर्म, फिल्मो को छोड़कर बन गई करोड़ों की मालकिन
Ayesha Takia Husband

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!