MP Police Inspector Suicide: थाना प्रभारी संतोष कुमार उद्दे दुनिया को कहा अलविदा, एक दिन पूर्व हुआ था स्थानांतरण
MP Police Inspector Santosh Kumar Udde Suicide - थाना प्रभारी ने दुनिया को कहा अलविदा एक दिन पूर्व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी हुई थी तबादला सूची
MP Police Inspector Suicide: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. क्योंकि जिले में पदस्थ थाना प्रभारी संतोष कुमार उद्दे (TI Santosh Kumar Udde) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. हैरानी की बात यह है कि एक दिन पूर्व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा इनकी तबादला सूची जारी की गई थी. इन्हें अनूपपुर से सिवनी जिले के लिए स्थानांतरण किया गया था.
Mauganj News: मऊगंज जिले में अचानक पहुंचे रीवा आईजी एम एस सिकरवार, जानिए वजह
थाना प्रभारी संतोष कुमार उद्दे उमरिया जिले के मानपुर थाना प्रभारी भी रह चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार डिंडोरी जिले के समनापुर थाना अंतर्गत देवपुर निवासी पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार उद्दे का शव जंगल में एक पेड़ पर लटकता मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी, घटना के बाद एसडीओपी केके त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
PM eBus: मध्य प्रदेश को मिली PM eBus की सौगात, एमपी के इन 6 शहरों में चलेगी 552 इलेक्ट्रिक बसें
संतोष कुमार उद्दे जिला अनूपपुर में पदस्थ से हाल ही में जारी हुई तबादला सूची में इनका भी नाम शामिल था संतोष कुमार उद्दे (TI Santosh Kumar Udde) का स्थानांतरण सिवनी जिले के लिए किया गया है. थाना प्रभारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की खबर लगने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है अब तक आत्महत्या के पीछे कारण की वजह सामने नहीं आ पाई है.