आज अपने निर्धारित समय से संचालित होगी रीवा बिलासपुर व चिरमिरी ट्रेन, 6 माह में 9 बार हो चुकी है निरस्त
यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर पुनः बहाल हुई रीवा बिलासपुर व चिरमिरी ट्रेन अपने निर्धारित समय से होगी रवाना - Rewa Chirmiri Bilaspur Train

रीवा से बिलासपुर व चिरमिरी (Rewa Chirmiri Bilaspur Train) को जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है क्योंकि रीवा बिलासपुर व चिरमिरी जाने वाली ट्रेन आज 12 मार्च से बहाल होने जा रही है. इन दोनों ट्रेनों का संचालन पहले की तरह फिर से शुरू होने वाला है.
शहडोल रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने के कार्य के चलते लगभग 22 दिनों से रीवा बिलासपुर व चिरमिरी ट्रेन का संचालन बंद था. जिसके कारण यात्रियों को भारी समस्या हो रही थी. इतना ही नहीं बिलासपुर चिरमिरी के साथ-साथ लगभग 20 ट्रेनों का संचालन बंद था. शहडोल रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य पूरा हो चुका है इसके बाद दोबारा इस लाइन में चलने वाली ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है.
6 माह में 9 बार निरस्त हुई ट्रेन
रीवा से बिलासपुर व चिरमिरी सहित कुल 20 ट्रेन लगभग 6 माह में 9 बार निरस्त हो चुकी है. जिसके कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था बार-बार ट्रेनों के स्थगित होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई थी क्योंकि शादी विवाह का सीजन चल रहा है ऐसे में लोग सबसे अधिक सफर ट्रेनों से ही करते थे पर ट्रेन की स्थगित हो जाने से यात्रियों को बसों का सहारा लेना पड़ता था.
2 Comments