Rewa News: करोड़ों रुपए की लागत से बनें रीवा के रतहरा तालाब में जाने से लोग बना रहे दूरी, जानिए वजह
रीवा का मशहूर रतहरा तालाब जाने से लोग बना रहे दूरी, सैकड़ो घरों का दूषित पानी तालाब को कर रहा है गंदा
Rewa News: रीवा शहर का बहुत चर्चित रतहरा तालाब जिसे करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया है. इस तालाब को बनाने के लिए सालों की मेहनत लगी और जब यह तालाब आम लोगों के लिए बनकर तैयार हुआ तब एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई. यह तालाब रीवा सहित आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा पर अब लोग इससे दूरी बना रहे हैं.
ALSO READ: रीवा सतना कटनी जबलपुर भोपाल इंदौर को चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया बहाल, जारी हुई सूची
रीवा नगर निगम वार्ड क्रमांक 15 के रतहरा तालाब का कायाकल्प तो किया गया लेकिन ठेकेदार ने पानी निकासी की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण सैकड़ो घरों का गंदा पानी अब तालाब में जा रहा है इसे रोकने के लिए कोई भी उपाय नहीं किया गया है. अब तालाब गंदगी से भर गया है तालाब में मौजूद पानी से दुर्गंध आ रही है.
ALSO READ: मऊगंज पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, सिंघम के साथ लेडी डॉन गिरफ्तार, बड़ा कारोबार उजागर
इस संबंध में रीवा नगर आयुक्त से भी शिकायत की गई है वार्ड क्रमांक 15 के पूर्व पार्षद अशोक पटेल ने कहा है कि रतहरा तालाब के पीछे जो कॉलोनी मौजूद है उसमें से सैकड़ो घरों का गंदा पानी सीधे तालाब में मिल रहा है और गंदगी के कारण माहौल खराब हो गया है. इसी वजह से तालाब में घूमने के लिए आने वाले लोगों ने इससे दूरी बना रखी है.
ALSO READ: मऊगंज पहुंचे राजनाथ सिंह चुनावी सभा को किया संबोधित कहा महिलाओं के अधिकार से नहीं करेंगे समझौता
पूर्व पार्षद अशोक पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब करोड़ों रुपए की लागत से इस तालाब का कायाकल्प किया गया तो आखिर पानी निकासी की व्यवस्था पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया. अशोक पटेल का कहना है कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से सैकड़ो घरों का गंदा पानी सीधे तालाब में जाकर मिल रहा है.
इसके अलावा उन्होंने तत्काल नाली निर्माण पानी निकासी की समुचित व्यवस्था एवं तालाब के बगल में ही बने पोल्ट्री फार्म को भी यहां से हटाने की मांग की है.
2 Comments