Latest News

महिंद्रा थार और जिमनी को कड़ी टक्कर देने नए अवतार में आ रही है यह ऑफ रोड SUV

Force Gurkha 5 Door: ऑफ रोडिंग गाड़ियों का क्रेज खत्म करने नए अवतार में आ रही है Force Gurkha

भारतीय बाजार में इन दिनों ऑफ रोड वाली गाड़ियों का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें जानी-मानी महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली जिमनी ने काफी अच्छी पकड़ बना रखी है. ऑफ रोडिंग लवर अक्सर इन्हीं गाड़ियों के साथ देखे देखे जाते हैं. हालांकि ऑफ रोडिंग की जहां बात आती है वहां फोर्स की गुरखा (Force Gurkha) भी किसी से कम नहीं है.

भारतीय बाजार में ऑफ रोड SUV की बढती मांग के चलते फोर्स ने अपनी गुरखा को नए अवतार में पेश करने का ऐलान कर दिया है. अब यह गाड़ी तीन और पांच दरवाजे के साथ बाजार में लांच होने जा रही है इसके अलावा इसमें कई और बड़े बदलाव किए गए हैं. जिससे यह एक परफेक्ट ऑफ रोडिंग SUV के रूप में सामने आ रही है.

वैसे ऑफ रोडिंग के इस सेगमेंट में जीप और मर्सिडीज की भी कई गाड़ियां आती है लेकिन यह कई बार बजट के बाहर चली जाती है. फोर्स ने गुरखा का टीजर भी लॉन्च कर दिया है खास बात यह है कि इस गाड़ी में तीन से पांच दरवाजे मिलेंगे. Force Gurkha 5 Door लांच होने के बाद कई गाड़ियों की बिक्री पर असर डाल सकती है जिसमें सबसे ज्यादा प्रभाव मारुति सुजुकी की जिमनी को पड़ने वाला है. इसके अलावा महिंद्रा थार की बिक्री भी प्रभावित हो सकती है.

Force Gurkha 3 Door पहले होगी लांच

Force कंपनी ने अपनी ऑफ़रोड Force Gurkha 3 Door को 4×4 सेगमेंट में सबसे पहले लांच करने की तैयारी कर रही है. इस रेस में कई कंपनियां दौड़ नहीं है लेकिन जब यह एसयूवी बाजार में लांच होगी तो कई गाड़ियों की सेल्स पर असर पड़ेगा कंपनी पांच डोर वाली फोर्स गुरखा की टेस्टिंग कर रही है. जिसे अगले साल तक लांच किया जा सकता है पहले कंपनी तीन दरवाजे वाली फोर्स गुरखा (Force Gurkha 3 Door) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

कई प्रीमियम फीचर्स के साथ लांच होगी Force Gurkha

Force Gurkha 3 Door अपने साथ कई प्रीमियम फीचर लेकर आने वाली है इस गाड़ी में बड़ी LED हैडलाइट सेटअप किए गए हैं इसके अलावा नया बंपर और बड़ी साइज की विंडो लगाई गई है जिससे Force Gurkha 3 Door का व्यू एंगल काफी बेहतर हो गया है. इस गाड़ी को खास तौर पर ऑफ रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है इसकी मोटी बॉडी ऑफ रोडिंग और उबड खाबड रास्तों के लिए एकदम परफेक्ट है.

इसके अलावा इस गाड़ी का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम रखा गया है इसमें आपको ORVM दिए जाएंगे इसके अलावा बैठने के लिए कंफर्टेबल सीट, मनोरंजन के लिए इन्फोटेनमेंट, सिस्टम नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी लगाया गया है. इस गाड़ी में आपको चार स्पीकर, USB पोर्ट, म्यूजिक और कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी एप्पल और एंड्रॉयड की कनेक्टिविटी सहित 7 इंच का स्क्रीन देखने को मिलेगा.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!