Rewa News: रीवा में बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक को बचाने के लिए 24 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, बच्चे के पिता ने लगाया ये आरोप
रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक को बचाने के लिए जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक 45 फीट से ज्यादा की हुई खुदाई
Rewa News: रीवा जिले के जाने थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिका गांव में बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक आदिवासी को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है यह हादसा शुक्रवार को हुआ था जब 6 साल का मयंक आदिवासी (Mayank Adivasi) अपने दोस्तों के साथ गेहूं के खेत में गया था इस दौरान खेत में मौजूद 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया बैंक को बचाने के लिए NDRF और SDRF की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है इसके अलावा बोरवेल के बगल में आठ जेसीबी मशीनों की माध्यम से गड्ढा खोदा जा रहा है.
ALSO READ: रीवा सतना कटनी जबलपुर भोपाल इंदौर को चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया बहाल, जारी हुई सूची
अब तक इतनी गहराई पर पहुंची रेस्क्यू टीम
मयंक को बोरवेल में गिरे लगभग 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है और अब तक आठ जेसीबी मशीनों के माध्यम से बोरवेल के समांतर 45 फीट से ज्यादा की गहराई तक गड्ढा खोदा जा चुका है लेकिन अब तक बच्चा कितनी गहराई पर मौजूद है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. इसके साथ ही मयंक का कोई मूवमेंट भी नहीं दिखाई दे रहा है. बोरवेल में कैमरा भेज कर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
कैमरे के माध्यम से बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मयंक की मूवमेंट पर नजर रखने का लगातार किया जा रहा प्रयास।#JansamparkMP pic.twitter.com/LEbKLA5jta
— Collector Rewa (@RewaCollector) April 13, 2024
भगवान चाहेगा तो बच्चा सुरक्षित निकलेगा – डिप्टी सीएम
मयंक को बचाने के लिए चलाए जा रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज भी मौजूद रहे. राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि भगवान चाहेगा तो बच्चा सुरक्षित निकल जाएगा सारी टीम कोशिश कर रही है वही इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी जिला प्रशासन के संपर्क में है.
बच्चों के पिता ने बोरवेल मलिक पर लगाया आरोप
मयंक के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बोरवेल के मालिक पर आरोप लगाए हैं. विजय कुमार आदिवासी का कहना है कि बोरवेल हीरामणि मिश्रा के खेत में है. घटना के बाद उन्हें सूचना दी गई लेकिन वह मौके पर नहीं आए. पहले उन्होंने बोरवेल में रस्सी डालकर मयंक को बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन कुछ देर बाद वह वहां से चले गए. इसके बाद पता नहीं उन्हें फोन भी लगाया गया लेकिन मोबाइल बंद है.
ALSO READ: बैतूल लोकसभा सीट बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद बेटे को मिला टिकट