Shahdol News: शहडोल में ASI की हत्या के बाद नींद से उठा प्रशासन, रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
मध्य प्रदेश के शहडोल में ASI की हत्या के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रेत माफियाओं के कई वाहन जप्त किए हैं - Shahdol News
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल में शनिवार की रात रेत माफियाओं के द्वारा ASI को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया. ASI महेंद्र बागरी को सूचना मिली थी कि अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है जिसके बाद वह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने ट्रैक्टर चालक को हाथ देकर रोकने की कोशिश की लेकिन उसने ट्रैक्टर नहीं रोका और ASI महेंद्र बागरी को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, दो सेवा सहकारी समितियों को दिया नोटिस
इस घटना के बाद आखिरकार प्रशासन नींद से जाग गया है देर रात राजस्व, पुलिस व माइनिंग विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है यह कार्यवाही रात से लेकर सुबह तक चलती रही.
प्रशासन की संयुक्त टीम ने रेत से लोड ट्रैक्टर, हाईवा, चैन माउंटेन मशीन को जप्त किया है. इस दौरान रेत उत्खनन में उपयोग होने वाली दो पोकलेन मशीन 20 से अधिक डंपर ट्रैक्टर जप्त किए हैं. प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद अवैध रेत के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है.
ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी की मौत के बाद मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था और जिला प्रशासन पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन अगर यह कार्यवाही पहले ही हो गई होती तो शायद पुलिस का जवान शहीद ना होता.