Mauganj News: मऊगंज के बदमाशो ने सिंगरौली को बनाया निशाना, तीन को ले गई पुलिस
अपराधियों के नाम से मशहूर हो रहा मऊगंज जिला, सिंगरौली को बनाया टारगेट मऊगंज और सिंगरौली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से आरोपी गिरफ्तार
Mauganj News: नवगठित मऊगंज जिला क्षेत्रफल वा जनसंख्या के मामले में भले ही प्रदेश के अन्य जिलों से छोटा हो पर अपराधियों के मामले मे रीवा, सीधी, सतना, सिगरौली को पीछे ढकेल दिया है. मऊगंज मे जन्म लेने वाले अपराधी अब दूसरे जिलो मे अपराध कर रहे है, एक बार पुनः मऊगंज के चोरो ने सिंगरौली जिले को टारगेट बनाया है जहां से कई बाइके चोरी की है. सिंगरौली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मऊगंज पहुंची और चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपियों को अपने साथ में ले गई.
मऊगंज के अपराधियों ने अभी हाल ही में रीवा सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज चौराहा के समीप से 6 माह के बच्चे का अपहरण में मुख्य भूमिका निभाई थी. अब एक बार फिर यहा के बदमाशों का नाम सिंगरौली जिले में घटित बाइक चोरी के मामले मे सामने आया है. यहा के बदमाश महीनो से ऊर्जाधानी सिंगरौली को अपना टारगेट बनाया था. वहां जाकर बाइक की चोरी करते और यहा आकर फर्राटा मारते थे.
अभी हाल ही में सिंगरौली स्टेडियम के समीप से पल्सर बाइक चोरी करते हुऐ चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. सिंगरौली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगलते हुए मऊगंज पहुंची और मऊगंज पुलिस की मदद से चोरी हुई पल्सर बाइक को बरामद कर लिया है. वही एक बाइक पूर्व से ही मऊगंज थाने में घटित एक अपराध के मामले में जप्त है.
वह भी बाइक सिंगरौली जिले से ही इन्हीं बदमाशों ने चोरी किया था. मऊगंज पुलिस की मदद से तीन आरोपी गिरफ्तार किया गया हैं. जिन्हें सिंगरौली पुलिस अपने साथ ले गई. वही इस मामले मे अभी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.
इन बदमाशों को ले गई सिंगरौली पुलिस
सिंगरौली पुलिस मऊगंज से इन सातिर बदमाशों को अपने साथ ले गई है जिसमे इमरान खान उर्फ इम्मू निवासी वार्ड क्रमांक 6 मऊगंज. खालिक हुसैन निवासी उमरी माधव. इलाकात अंसारी निवासी वार्ड क्रमांक 7 चक्रभाठी थाना मऊगंज का निवासी बताया गया हैं.वही एक आरोपी अभी फरार है जो पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
गिरफ्तार हुए बदमाशो ने महीनो से सिंगरौली शहर को अपना टारगेट बनाया था. बदमाश दिन मे रेकी करते और रात में बाइक पार करते थे. सिंगरौली से एक माह के अंतराल में दर्जनों बाइक चोरी हुई है .माना जा रहा है कि इन बदमाशों से पूछताछ के बाद कई चोरियों का खुलासा हो सकता है.
ALSO READ: Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, पहली बार इस शहर के लिए उड़ान भरेगा विमान