Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा वासियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, 6 माह के लिए बढ़ी 4 ट्रेनों की अवधि

Rewa Railway Station - रीवा-मुम्बई दो जोड़ी सहित चार ट्रेनों की अवधि रेलवे विभाग द्वारा बढ़ा दी गई है अब यह ट्रेनिंग 6 महीने अतिरिक्त यानी दिसंबर तक संचालित होगी

Rewa News: रीवा वीडियो को रेलवे ने बड़ी सौगात देते हुए 6 माह के लिए चार ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है, रेलवे के इस फैसले से लाखों लोगों का सफर आसान होने जा रहा है गौरतलाप है कि शादी विवाह का सीजन और गर्मियों की छुट्टी को देखते हुए रेलवे द्वारा रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) से अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया था.

ALSO READ: MP Board 5th 8th Re-exam 2024 Date: पुनः होगी कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा, समय सारणी जारी

लेकिन यात्रियों की भर्ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से इन सभी स्पेशल ट्रेन की अवधि 6 माह तक बढ़ाने का फैसला लिया है जिसके बाद रीवा मुंबई के बीच चलने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन सहित चार ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है यह सभी ट्रेनें अब दिसंबर 2024 तक सेवाएं देंगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रीवा से मुंबई चलने वाली अप- डाउन की चारों ट्रेनें पैक होकर चल रही हैं। इसलिए छह माह तक अवधि विस्तारित की गई है। सभी ट्रेनें सतना होकर चलती हैं.

ALSO READ: MP New Medical College: मध्य प्रदेश को मिलने जा रही 3 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात, MBBS की 450 नई सीटें होंगी

इन ट्रेनों की दिसंबर तक बढ़ी अवधि

  • ट्रेन क्रमांक 02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल 27 जून तक थी, अब 26 दिसम्बर तक चलेगी.
  • ट्रेन क्रमांक 02188 सीएसएमटी-रीवा स्पेशल 27 दिसम्बर तक बढ़ाई गई.
  • ट्रेन क्रमांक 01663 रानी कमलापति- सहरसा स्पेशल 30 दिसम्बर तक.
  • ट्रेन क्रमांक 01664 सहरसा-रानी कमलापति 31 दिसम्बर तक चलेगी.
  • ट्रेन क्रमांक 02185 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल 29 दिसम्बर तक चलेगी.
  • ट्रेन क्रमांक 02186 सीएसएमटी-रीवा 30 दिसम्बर तक दौड़ेगी.
  • ट्रेन क्रमांक 09817 कोटा-दानापुर 28 दिसम्बर तक चलेगी.

ALSO READ: Rewa News: मऊगंज जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग के कारनामे पर हाई कोर्ट जबलपुर का बड़ा फैसला, वेतन से इंजीनियर भरेंगे जुर्माना

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!