Rewa News: APSU ने 3 कॉलेज की मान्यता कर दी समाप्त, विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट
Rewa News: रीवा जिले की APSU के द्वारा अलग-अलग तीन कॉलेज की मान्यता समाप्त कर दी है जिससे बच्चों के भविष्य पर गहरा संकट आ गया है
Rewa News: रीवा जिले की जानी-मानी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APS University Rewa) द्वारा तीन कॉलेज की मान्यता समाप्त करते हुए हड़कंप मचा दिया है, एपीएसयू के इस फैसले से हजारों छात्रों के भविष्य पर संकट आ गया है. जानकारी के अनुसार APSU ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन कॉलेज की सम्बद्धता को समाप्त कर दिया है.
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा सतना नागौद के जानकी प्रसाद महाविद्यालय शाहपुर (Janaki Prasad College Shahpur) के बीकॉम प्रथम वर्ष की मान्यता को समाप्त कर दिया है इस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्बद्धता नहीं दी गई है.
ALSO READ: MP Guest Teacher: एमपी में इन अतिथि शिक्षकों को रखने से सरकार ने किया इनकार, आदेश जारी
इसी तरह से मां पीतांबरा महाविद्यालय नागौद (Maa Pitambara College Nagaud) के BBA प्रथम और द्वितीय वर्ष एवं बीसीए प्रथम वर्ष के मानता भी निरस्त कर दी गई है इसी तरह से रीवा जिले के धुरेहटी स्थित वैष्णवी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन (Vaishnavi College of Education) के बीकॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष की अस्थाई मान्यता पर रोक लगा दी गई है.
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Avadhesh Pratap Singh University) के कुल सचिव ने इन तीनों कॉलेजों की मान्यता समाप्त करते हुए 24 मई को आदेश जारी किया था, कॉलेज प्रशासन के फैसले से इन संस्थानों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों के भविष्य पर संकट आ गया है.
One Comment