Madhya Pradesh

Rewa News: रीवा-मुंबई सहित 33 ट्रेन कैंसिल, रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा झटका

रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका अलग-अलग स्टेशनों से चलने वाली कुल 33 ट्रेन हुई कैंसिल, रीवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ट्रेन का नाम भी शामिल

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा से चलने वाली रीवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई ट्रेन के साथ-साथ कुल 33 ट्रेनों को रद्द करते हुए रेलवे ने एक बार फिर से यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो चुकी है ऐसे में अपने घरों से शहरों की ओर लौट रहे यात्रियों की मुसीबत बढ़ने वाली है रेलवे ने भोपाल, खंडवा, रीवा, सतना, जबलपुर जिले से गुजरने वाली कुल 33 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, लिस्ट में रीवा रेलवे स्टेशन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई ट्रेन को भी रद्द किया गया है यह ट्रेन दोनों तरफ से 14 से लेकर 21 जुलाई तक रद्द की गई है.

ALSO READ: Manrega Yojana: मनरेगा योजना पर मोहन सरकार का बड़ा फैसला, अब मजदूरी में ही खर्च होगी राशि

यह ट्रेन 13 जुलाई से लेकर 24 जुलाई 2024 तक कैंसिल रहेगी अगर आप इस रूट से रेल यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको मुश्किल हो सकती है जानकारी के मुताबिक खंडवा यार्ड री-मॉडलिंग, गेज परिवर्तन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते रेलवे ने कुल 33 ट्रेनों को रद्द किया है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा में लोकोमोटर डिसेवेल्टी भृत्य पद पर भर्ती का सुनहरा अवसर, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

रेलवे ने 33 ट्रेनों को किया कैंसिल

  1. ट्रेन क्रमांक 01027, दादर सेंट्रल-गोरखपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14, 16, 18, 20 और 21 जुलाई को.
  2. ट्रेन क्रमांक 01028, गोरखपुर-दादर सेंट्रल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16, 18, 20, 22 और 23 जुलाई को.
  3. ट्रेन क्रमांक 01025, दादर सेंट्रल-बलिया एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15, 17, 19 और 22 जुलाई को.
  4. ट्रेन क्रमांक 01026, बलिया-दादर सेंट्रल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17, 19, 21 और 24 जुलाई को.
  5. ट्रेन क्रमांक 05289, मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 और 23 जुलाई को.
  6. ट्रेन क्रमांक 05290, पुणे-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 और 22 जुलाई को.
  7. ट्रेन क्रमांक 02185, रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 21 जुलाई को.
  8. ट्रेन क्रमांक 02186, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 और 22 जुलाई को.
  9. ट्रेन क्रमांक 02131, पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 और 22 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
  10. ट्रेन क्रमांक 02132, जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 21 जुलाई को.
  11. ट्रेन क्रमांक 11115, भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 22 जुलाई को.
  12. ट्रेन क्रमांक 11116, इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 22 जुलाई को.
  13. ट्रेन क्रमांक 12167, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 21 जुलाई को.
  14. ट्रेन क्रमांक 12168, वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16 और 23 जुलाई को.
  15. ट्रेन क्रमांक 04715, बीकानेर-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 और 20 जुलाई को.
  16. ट्रेन क्रमांक 04716, साईंनगर शिर्डी-बीकानेर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 21 जुलाई को.
  17. ट्रेन क्रमांक 05326, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 19 जुलाई को.
  18. ट्रेन क्रमांक 12187, जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15, 17 और 20 जुलाई को.
  19. ट्रेन क्रमांक 12188, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16, 18 और 21 जुलाई को
  20. ट्रेन क्रमांक 15065, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14., 15, 16, 18, 20 और 21 जुलाई को.
  21. ट्रेन क्रमांक 15066, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15, 16, 17, 19, 20, 21 और 22 जुलाई को निरस्त रहेगी.
  22. ट्रेन क्रमांक 15067, गोरखपुर – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 जुलाई को.
  23. ट्रेन क्रमांक 15068, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 19 जुलाई को.
  24. ट्रेन क्रमांक 19013, भुसावल-कटनी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 22 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
  25. ट्रेन क्रमांक 19014, कटनी-भुसावल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 और 23 जुलाई को.
  26. ट्रेन क्रमांक 22455, साईंनगर शिर्डी-कालका एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16, 20 और 23 जुलाई को निरस्त रहेगी.
  27. ट्रेन क्रमांक 22456, कालका-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14, 18 और 21 जुलाई को.
  28. ट्रेन क्रमांक 22171, पुणे-रानी कमलापति एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 21 जुलाई को.
  29. ट्रेन क्रमांक 22172, रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 20 जुलाई को.
  30. ट्रेन क्रमांक 15547, रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
  31. ट्रेन क्रमांक 15548, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 जुलाई को.
  32. ट्रेन क्रमांक 82355, पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14, 17 और 21 जुलाई को.
  33. ट्रेन क्रमांक 82356, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16, 19 और 23 जुलाई को कैंसिल रहेगी.

ALSO READ: New Mahindra Thar: नई महिंद्रा थार का इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च डेट आई सामने

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!