Mauganj News: मऊगंज जिले में करोड़ों के हुए घोटाले का मास्टरमाइंड कंप्यूटर ऑपरेटर जय सिंह गिरफ्तार
मऊगंज जिले में हुए करोड़ों के घोटाले में तीन जनपद CEO सहित 15 आरोपियो पर दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का मामला, पुलिस के हाथ लगा मास्टरमाइंड
Mauganj News: मऊगंज जिले के जनपद पंचायत हनुमना में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर जय सिंह को पुलिस ने बिझौली गाव से गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में तीन जनपद सीईओ सहित 15 आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला हनुमना थाने में दर्ज हुआ था.
घोटाले का खुलासा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद से ही मास्टरमाइंड कंप्यूटर ऑपरेटर जय सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था आरोपी जय सिंह हनुमना जनपद की तत्कालीन जनपद अध्यक्ष कल्पना सिंह का जीजा है, जब से कल्पना सिंह जनपद अध्यक्ष बनी थी तब से कंप्यूटर ऑपरेटर जय सिंह ने फर्जी तरीके से वेंडर बनाकर पंचायत के खाते से करोड़ों रुपए की राशि का घोटाला किया था.
3 जनपद सीईओ सहित 15 लोगों पर दर्ज हुआ था मामला
मऊगंज जिले के जनपद पंचायत हनुमना के कंप्यूटर ऑपरेटर जय सिंह सहित जनपद पंचायत के तीन तत्कालीन सीईओ पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, तीनो तत्कालीन जनपद सीईओ ने अपने कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर से मिलकर फर्जी बेडरो के सहारे पंचायतों मे आई करोड़ों रुपये की राशि का बंदरबाट कर लिया, जिसकी सिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की गई.
अधिकारियों ने भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए भरपूर प्रयास किया शिकायतकर्ता ने हताश होकर लोकायुक्त से शिकायत के साथ जबलपुर उच्च न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था, इस मामले में उच्च न्यायालय ने शासन से जबाब मांगा और भ्रष्टाचार पर कार्यवाही के निर्देश दिए, जांच उपरांत शिकायत सही पाई गई, जिसमें जनपद पंचायत हनुमना के तत्कालीन कंप्यूटर ऑपरेटर जय सिंह, तत्कालीन 3 सीईओ क्रमशः मूगाराम मेहरा, डी एल उकाश, हरिश्चंद्र द्विवेदी सहित कई ग्राम पंचायत के सचिव मिलाकर कुल 15 आरोपियों के खिलाफ धारा 409, 420,120बी का प्रकरण हनुमना पुलिस थाने मे दर्ज किया गया था.
ALSO READ: MP News: बच्चों के एडमिशन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, आयु सीमा में मिली छूट
टैक्स चोरी के मामले में जीएसटी ने भी मारा था छाप
घोटाले के मास्टरमाइंड जय सिंह पर 16 अप्रैल 2023 को जीएसटी विभाग की सतना टीम ने छापा मारा था उसे समय आरोपी जनपद पंचायत हनुमना में आवास प्रभारी के पद पर पदस्थ था उक्त आवास प्रभारी ने खुद वा कई रिश्तेदारों के नाम फर्जी बेडर बनाकर पंचायतों में मैटेरियल सप्लाई के बिल से करोड़ों रुपए का घोटाला कर चुका था और जीएसटी की भी चोरी की थी शिकायत के बाद जीएसटी टीम सतना द्वारा 16 और 17 अप्रैल की दरमियानी रात जय सिंह के यहां दविश दी गई, जांच पड़ताल में करोड़ों रुपए की राशि का गमन और जीएसटी की चोरी पकड़ी गई थी, तभी से इस भ्रष्टाचार का मामला सुर्खियों में आया था.