Sagar News: रीवा के बाद सागर में गिरी मौत की दीवार, पार्थिव शिवलिंग बनते समय 9 की दर्दनाक मौत
Sagar Wall Collapse News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में हुआ बड़ा हादसा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहे 11 लोगों पर गिरी 50 साल पुरानी दीवार, 9 लोगों की हुई मौत
Sagar News: रीवा जिले के बाद अब सागर जिले में भी दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ है दरअसल एक दिन पहले रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में सनराइज पब्लिक स्कूल की छुट्टी के समय घर जा रहे बच्चों पर जर्जर हो चुकी दीवार गिर गई थी इस हादसे में चार बच्चों की दर्दनाक मौत हुई थी इसके बाद दूसरा हादसा आज सागर जिले में देखने को मिला है.
जानकारी के अनुसार सागर जिले के शाहपुर कस्बा क्षेत्र अंतर्गत एक मंदिर के समीप पंडाल के नीचे बैठकर 11 लोग पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहे थे तभी पंडाल के पीछे मौजूद 50 साल पुरानी दीवार भारी बरसात के चलते अचानक गिर जाती है, दीवार गिरने के बाद पंडाल के नीचे बैठे सभी 11 लोग मालवे के नीचे दब जाते हैं.
ALSO READ: Sidhi Breaking: सीधी जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही, NH 39 सीधी से सिंगरौली का संपर्क टूटा
अचानक हुए इस हादसे से हड़कंप मच जाता है स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में लग जाते हैं मौके पर पुलिस भी पहुंचती है और घायलों को मलवे से निकालकर अस्पताल भेज दिया, इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत की खबर है बाकी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जानकारी के अनुसार मृतक में सबसे अधिक संख्या बच्चों की है जो पंडाल के नीचे बैठकर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहे थे.
सीएम ने किया सहायता राशि का ऐलान
सागर जिले में दीवार गिरने से हुए इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुआवजे का ऐलान किया है सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए सहायता राशि देने की बात कही है, इसी के साथ ही मोहन यादव ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर जताया शोक
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सागर जिले की इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
मध्य प्रदेश के सागर में भारी बारिश से दीवार गिरने के कारण 9 बच्चों की मृत्यु का समाचार बेहद हृदयविदारक है। कई लोग घायल भी हुए हैं।
शोकाकुल परिवारों को हमारी ओर से गहरी संवेदनाएँ व हम घायल पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है।
सरकार व प्रशासन से आग्रह है कि त्वरित…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 4, 2024