iQOO Z9s Series: 18 हजार की कीमत मे लांच हुआ शानदार लुक और फीचर्स बाला यह मोबाइल फोन, जानें डिटेल
कुछ ही समय मे अपने तगड़े फोन लॉन्च करके भारतीय बाजार में अपना नाम बनाने बाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iqoo ने अपना एक स्मार्टफोन को लांच किया है. जिसके बारे में हम चर्चा करने बाले हैं.
iQOO Z9s Series: घरेलू बाजार में काफी कम समय मे अपने बेहतरीन स्मार्टफोन को बनाकर बेचने बाली कंपनी iqoo ने अपने Z9s सीरीज को लांच कर दिया है. इस फोन को 17999 रुपये के शुरुआती कीमत में लांच किया है. इस मोबाइल फोन की सेल अभी चालू नही की गई है. लेकिन जल्द 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे इस फोन की सेल शुरू की जाएगी और आप इस स्मार्टफोन को अमेज़न में खरीद सकतें हैं.
ALSO READ: I phone 16: इंतजार खत्म! इस दिन लांच होने बाला है नया आईफोन, जानें डिटेल
iQOO Z9s Series फीचर्स
काफी कम समय मे प्रीमियम स्मार्टफोन को लॉन्च करके भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बनाने वाली कंपनी IQOO ने भारत में अपनी Z9s और Z9s Pro स्मार्टफोन को लांच कर दिया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 17999 रुपये रखी गई है. आपको बता दें कि इस फोन की सेल अभी शुरू नहीं की गई है. लेकिन अमेज़न पर इस फोन की सेल 29 अगस्त को दोपहर 12:00 के लगभग शुरू होगी.
ALSO READ: Motorola G85 5G: 20 हजार से भी कम प्राइस में मिलता है यह तगड़ा स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं. तो अमेज़न से खरीद सकते हैं. अब जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में, इस स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट बाला काफी ब्राइट एमोलेड डिस्प्ले, तगड़े बैकअप के लिए 5500 mAh की बैटरी और बेहतरीन कैमरे के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको तगड़ा प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग, बेहतरीन रियर कैमरा, कर्व डिस्प्ले के अलावा कई फीचर्स दिए गए हैं.
ALSO READ: Google Pixel 9: गूगल के इस फोन की सेल हुई शुरू, मिल रहा खास डिस्काउंट, जानें डिटेल
IQOO Z9s और 9s Pro की कीमत
- iQOO Z9s (8/128) की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है.
- iQOO Z9s Pro (8/128) की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है.
- iQOO Z9s Pro के 8GB+256GB बाले वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है.
- iQOO Z9s Pro के 12GB+256GB की कीमत 28,999 रुपये है.
ALSO READ: Google folding smartphone launched: गूगल ने भारत मे लांच किया अपना पहला फोल्डिंग फोन, जानिए कीमत
One Comment