Neet PG Topper Sania Qureshi: एमपी की बेटी सानिया कुरैशी ने गाड़ा सफलता का झंडा, नीट पीजी में आई फर्स्ट रैंक
Sania Qureshi Neet PG topper Biography: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रहने वाली सानिया कुरैशी ने Neet PG परीक्षा में टॉप करते हुए गाड़ा सफलता का झंडा
Neet PG Topper Sania Qureshi: एमपी की बेटी सानिया कुरैशी ने सफलता का झंडा जैड हुए पूरे प्रदेश भर का नाम रोशन किया है सानिया कुरैशी ने NEET PG की परीक्षा में फर्स्ट रैंक लाकर जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है दरअसल जारी हुए NEET PG की परीक्षा परिणाम में सानिया कुरैशी (Sania Qureshi) ने फर्स्ट रैंक हासिल करते हुए 98.35 प्रतिशत अंक लाया है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत, ईसीएचएस पालीक्लीनिक का किया भ्रमण
सानिया मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की निवासी हैं और बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में हमेशा ही अव्वल आती रही है, उनकी सफलता के बाद उनके परिवार सहित माता-पिता भाई-बहन नाना नानी और बब्बा दादी में खुशी की लहर है सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है सानिया ने कहा है कि यहां तक पहुंचाने के लिए मुझे घर वालों से ही प्रेरणा मिली है उन्होंने कहा मेरे दादा शिक्षक रहे हैं जो हमेशा मुझे सपोर्ट करते आए हैं.
इसी तरह से सानिया के पिता मोहम्मद अजीज ने कहा है कि मेरी बेटी सानिया ने आज मेरा सर फक्र से ऊंचा कर दिया है सानिया ने छतरपुर से अपनी शिक्षा दीक्षा करने के बाद राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की कोचिंग की और पहली बार में ही इस परीक्षा को क्रैक कर दिया उन्हें दतिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का दाखिला मिला और अब उन्होंने NEET PG परीक्षा में फर्स्ट रैंक हासिल की है जिसके बाद अब वह MD बनेंगी.
One Comment