अगर आपका वजट 40 हजार रुपये का है तो इस फ़ोन को खरीदकर बचा सकतें हैं अपने 15000, जानें डिटेल
स्मार्टफोन बाजार में 40 से 50 हजार में कई अच्छे स्मार्टफोन के विकल्प मौजूद हैं. अगर आप एक 40 हजार का मोबाइल ढूंढ रहें हैं तो यह स्मार्टफोन आपके 15 हजार रुपयों को बचा सकता है.
iQOO Z9s Pro: स्मार्टफोन बाजार में 40,00 से 50,000 में कई अच्छे स्मार्टफोन के विकल्प पहले से मौजूद हैं. अगर आप एक 40 हजार के वजट में शानदार मोबाइल ढूंढ रहें हैं. तो यहाँ एक स्मार्टफोन आपके 15 हजार रुपयों को बचा सकता है. आज हम जिस स्मार्टफोन के बारे में बात करने जा रहें हैं उसकी कीमत मात्र 25,000 रुपये है. लेकिन इस फोन की कीमत भले ही कम है.
लेकिन यह अपने सेगमेंट में आने बाले फोन को तो टक्कर दे ही सकता है बल्कि यह स्मार्टफोन 40 हजार की कीमत में आने बाले फोन को भी टक्कर दे सकता है. आइये इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करतें हैं साथ ही यह भी जानेंगे कि यह फोन कितना पॉवरफूल है और इसे क्यों लेना फायदे का सौदा है.
ALSO READ: iQOO Z9s Series: 18 हजार की कीमत मे लांच हुआ शानदार लुक और फीचर्स बाला यह मोबाइल फोन, जानें डिटेल
iQOO Z9s Pro फ़ीचर्स
इस फोन में लगभग वो सभी फ़ीचर्स मिलतें हैं जो एक 40 हजार की कीमत में आने बाले स्मार्टफोन में मिलतें हैं. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जो 40 हजार की कीमत में आने बाले फोन में भी मिलता है. 120HZ का एमोलेड कर्व डिस्प्ले मिलता है. जो 4500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरे के लिए 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 OIS कैमरा दिया गया है. और साथ मे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है.यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर रन करता है.
Storage & Battery
iQOO Z9s Pro में 5500 mAh की बैटरी दी गई है जो इस स्मार्टफोन का तगड़ा बैकअप देता है.
इस फोन में 8GB RAM तो मिलता ही है लेकिन ROM 128GB और 256GB का मिलता है.
iQOO Z9s Pro Price
इस फोन के कीमत की बात करें तो, 8GB+128GB की कीमत 24,999 रुपये और 8GB+256GB की कीमत 26,999 रुपये हैं.
ALSO READ: Google folding smartphone launched: गूगल ने भारत मे लांच किया अपना पहला फोल्डिंग फोन, जानिए कीमत
2 Comments