Business News

BSNL Free Live TV Channel Offer: बीएसएनल का धमाकेदार ऑफर, अब इंटरनेट के साथ मिलेंगे टीवी के 300 चैनल फ्री

BSNL Free Live TV Channel Offer: भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने उपभोक्ताओं के लिए खोला खजाना, अब बिना सेटअप बॉक्स के फ्री में देखने को मिलेंगे 300 से अधिक टीवी चैनल

WhatsApp Group Join Now

BSNL Free Live TV Channel Offer: भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL लगातार निजी टेलीकॉम कंपनियों को झटका पर झटका देता जा रहा है, दरअसल निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा जब से अपने रिचार्ज प्लेन महंगे किए गए हैं तब से लोग लगातार बीएसएल में जा रहे हैं, और बीएसएनएल भी अपने कनेक्टिविटी सेवा को दुरुस्त करने के उद्देश्य से लगातार 4G टावर लगा रहा है.

इसी बीच भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) बीएसएनल ने अपने उपभोक्ताओं को फिर से एक बड़ी खुशखबरी दी है भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनल अब निजी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने जा रहा है, अब उसकी भारत फाइबर (FTTH) तकनीक से लाइव टीवी (BSNL Free TV )देखा जा सकता है. बीते शनिवार को इस तकनीकी के माध्यम से देश की पहली लाइव टीवी की टेस्टिंग मध्य प्रदेश में की गई है जिसके माध्यम से बिना सेटअप बॉक्स और केवल के ही उपभोक्ता 300 से अधिक LIVE TV चैनल देख सकेंगे.

ALSO READ: New Hero Splendor 2024: Bajajऔर TVS की गाड़ियों को टक्कर देने आ रही नई हीरो स्प्लेंडर, अब मिलेगा यह खास फीचर

फ्री में देखने को मिलेंगे टीवी चैनल

इन चैनलों को देखने के लिए अलग से रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं होगी, कंपनी की यह सेवा उन उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल नि: शुल्क है, जिनके पास BSNL FTTH Connection हैं, इसके अलावा Android Smart TV का 10 या इससे ऊपर के वर्जन वाले उपभोक्ताओं को भी यह सुविधा नि: शुल्क दी जा रही है, BSNL की यह सुविधा से हर माह केबल और SETUPBOX के जरिए टीवी चैनल देखने का खर्च भी कम होगा.

ALSO READ: Best Recharge Plan: JIO, AIRTEL, Vi और BSNL में से किसमे मिलता है सबसे सस्ता 84 दिन बाला प्लान

BSNLने उपभोक्ताओं के लिए खोल खजाना

अभी लोग घरों में टीवी चैनल के साथ इंटरनेट कनेक्शन भी इस्तेमाल करते हैं, टीवी पर ऐप से देखिए बीएसएनएल से मिली जानकारी के अनुसार, FTTH कनेक्शन के WIFI से ऐप के जरिए उपभोक्ता LIVE TV देख सकेंगे, ब्रॉडबैंड कनेक्शन के खर्च में ही एंड्रॉयड टीवी में ऐप इंस्टॉल करने पर यह सुविधा मिल जाएगी, टीवी देखने पर खर्च होने वाले डेटा के लिए अलग से रुपए नहीं देने होंगे.

ALSO READ: BSNL और TATA के बीच 15000 करोड रुपए की बड़ी डील, बढ़ गई Jio-Airtel की टेंशन

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!