Madhya PradeshRewa news
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने राजेंद्र शुक्ला को जारी किया कारण बताओं नोटिस
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लापरवाह अधिकारी कर्मचारी को हिदायत देते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है यह नोटिस तहसीलदार राजेंद्र शुक्ला एवं जनपद सीईओ को जारी की गई है
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल इन दिनों एक्शन के मूड में दिखाई दे रही हैं, कलेक्टर द्वारा लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने लोक सेवा केन्द्र के आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण न किये जाने पर तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा तहसीलदार जवा राजेन्द्र शुक्ला एवं तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान सुमित गुप्ता तथा प्रभारी सीईओ जनपद जवा नागेन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
दरअसल जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है और हर विभागों से लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस दिया जा रहा है इसी क्रम में कलेक्टर ने तहसीलदार राजेंद्र शुक्ला और सुमित गुप्ता सहित प्रभारी सीओ नागेंद्र सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी किया है.
48 अधिकारियों को दो वेतन वृद्धि रोकने का दिया नोटिस
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अपने कार्य के प्रति लापरवाही दिखाने वाले 48 अधिकारियों को भी वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया है, दरअसल कलेक्टर द्वारा समीक्षा बैठक की गई थी इस दौरान अलग-अलग विभागों के लापरवाह अधिकारी कर्मचारी को दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में एक साथ 40 लोगों पर दर्ज हुआ मामला, यह है पूरा मामला
2 Comments