Rewa News: मऊगंज जिले में ब्राह्मण की शिखा उखाड़ने के मामले पर जमकर बरसे जीतू पटवारी, कहा पुलिस विभाग में पुलिसवालों की भर्ती की है या गुंडों की?
मऊगंज जिले में ब्राह्मण युवक के साथ हुई बर्बरता पर आग बबूला हुए (Jeetu Patwari) जीतू पटवारी, कहा पुलिस विभाग में पुलिसवालों की भर्ती की है या गुंडों की?
Rewa News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था जहां एक ब्राह्मण युवक नरेंद्र मिश्रा की शिखा प्लास से उखाड़ ली गई थी, इस मामले में पीड़ित ब्राह्मण युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिस पर अब मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रक्रिया भी सामने आई है.
दरअसल यह पूरा मामला बीते शुक्रवार का है जब शराब तस्करों के द्वारा निर्दोष युवक को फोर व्हीलर वाहन से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस घटना में शराब तस्करों की फोर व्हीलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें चार निर्दोष लोग भी चपेट में आए और इसमें से एक युवक आशीष साकेत की मौत हो गई थी परिजनों ने न्याय न मिलने की वजह से सड़क पर शव रख कर चक्का जाम किया था, लेकिन पुलिस ने उन शराब तस्करों पर कार्यवाही करने की जगह 17 निर्दोष लोगों पर सड़क जाम करने का मामला दर्ज कर लिया.
@CMMadhyaPradesh जी आपके राज में ब्राह्मण बाहुल्य मऊगंज जिले में अब आम आदमी तो दूर ब्राह्मणों की शिखा तक सुरक्षित नहीं है, शराब माफियाओं को संरक्षण देने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों ने ब्राह्मण युवक को दी यातना और प्लास से उखाड़ ली उसकी शिखा…..! #mauganjdistric @rshuklabjp pic.twitter.com/nQAVS5adZj
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) September 16, 2024
ALSO READ
- Mauganj News: मऊगंज जिले में मचा बवाल, पुलिस वालों ने प्लास से उखाड़ ली ब्राह्मण की शिखा
- Rewa Weather: रीवा मऊगंज सहित संभाग के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
- Rewa News: रीवा और सतना रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित, कई ट्रेनें हुई निरस्त
वहीं इस पूरे मामले के बाद मऊगंज जिले की शाहपुर थाना पुलिस ने आधी रात युवक नरेंद्र मिश्र को उठा लिया और फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, ब्राह्मण युवक की शिखा उखाड़ ली गई और उसका सूत्र (जनेऊ) को तोड़ दिया गया. इस पूरे मामले को चीखती आवाजें के द्वारा प्राथमिकता के साथ प्रसारित किया गया था.
जीतू पटवारी ने सुनाई खरी खोटी
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना पुलिस द्वारा ब्राह्मण युवक के साथ हुई बर्बरता पर जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने जमकर खरी खोटी सुनाई है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जीतू पटवारी ने लिखा है कि “भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिसवालों की भर्ती की है या गुंडों की? शाहपुर में ब्राह्मण युवक नरेंद्र मिश्र, जिसने शराब माफिया के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई, उस पर पुलिस ने बर्बरता से हमला किया, जिसके बाद इन वर्दीवाले गुंडों ने ब्राह्मण भाई की चोटी उखाड़ी, जो न केवल अमानवीय कृत्य है, बल्कि हिंदू परंपराओं का भी अपमान है। आख़िर कब तक मेरे प्रदेश में माफिया सरकार का जंगलराज बना रहेगा? मुख्यमंत्री जी को तुरंत ऐसे पुलिस अधिकारियों को निलंबित करके क़ानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, अन्यथा थाने में बैठकर पूरी कांग्रेस पार्टी के साथ मैं ख़ुद FIR लिखवाऊँगा।”
One Comment